मुख्यपृष्ठनए समाचारजदयू की फूट ने बढ़ाई नीतीश बाबू की धड़कनें ...सीएम के `खास'...

जदयू की फूट ने बढ़ाई नीतीश बाबू की धड़कनें …सीएम के `खास’ हुए `नाराज’

पोस्टर पर नहीं दिखी तस्वीर तो भड़क उठे ऊर्जा मंत्री
बिजेंद्र यादव
सामना संवाददाता / पटना
जेडीयू के वरिष्ठ नेता और ऊर्जा मंत्री बिजेंद्र यादव काफी नाराज दिखे। दरअसल, पटना स्थित दफ्तर में जेडीयू की बैठक चल रही थी, इस बैठक में शामिल होने के लिए ऊर्जा मंत्री बिजेंद्र यादव भी पार्टी कार्यालय पहुंचे थे, लेकिन वहां पोस्टर में उनकी तस्वीर नहीं थी लिहाजा वे भड़क गए। इस दौरान उन्होंने नाराजगी भी जाहिर की और गुस्से में कहा कि इस बैठक की पहले से कोई सूचना नहीं दी गई थी। गुस्से में उन्होंने पत्रकारों से यहां तक कह दिया कि वे जेडीयू में नहीं हैं। पार्टी के बीच की इस खटपट ने निश्चित तौर पर नीतीश बाबू की दिल की धड़कनों को बढ़ा दिया है।
बता दें कि जेडीयू के कर्पूरी सभागार में पार्टी की बैठक हो रही थी, जिसमें शीर्ष नेता भी शामिल हुए। बिहार के सीएम नीतीश कुमार के `खासमखास’ का यूं नाराज हो जाने से जदयू में फूट की चर्चा राजनीतिक गलियारों में हो रही है।

अन्य समाचार