मुख्यपृष्ठनए समाचारकुएं में मिला किन्नर का शव, हत्या की आशंका, जांच में जुटी...

कुएं में मिला किन्नर का शव, हत्या की आशंका, जांच में जुटी पुलिस

उमेश गुप्ता / वाराणसी

मिर्जामुराद थाना क्षेत्र के पिलोरी गांव में आज बुधवार को कुएं में एक युवक का शव मिलने से इलाके में सनसनी फैल गई। युवक की हत्या हुई है, या फिर आत्महत्या इस पर पुलिस अभी कुछ भी नहीं कह पा रही है। वहीं पास-पड़ोस के लोगों द्वारा संदिग्ध परिस्थिति में युवक की मौत बताई जा रही है, मृतक के शरीर पर चोट के निशान पाए गए हैं। मृतक की पहचान चंदन पटेल ऊर्फ चांदनी किन्नर (23 वर्ष) पुत्र राजबंद गांव बच्छाव थाना रोहनिया जिला वाराणसी निवासी के रूप में हुई है। मृतक युवक की शिनाख्त उसके हाथ पर बने नाम वाले टैटू से उसके भाई श्याम सुंदर ने किया है। मृतक की मां चमेली देवी ने बताया कि चंदन 14 तारीख को घर से रात में शहनाज नामक किन्नर के साथ एक कार्यक्रम के बहाने बुलाकर ले गया था, जिसके बाद से वह घर नहीं लौटा था। जिससे आशंका है कि शहनाज किन्नर व उसके साथियों ने मिलकर मारपीट कर हत्या करके कुंए में फेक दिया। मृतक की मां ने बताया कि जिस तरह से मेरे लड़के की हत्या कर दी गई वैसे ही आरोपियों को भी मौत की सजा मिलनी चाहिए।

घटना की सूचना मिलते ही पुलिस के साथ फोरेंसिक टीम मौके पर पहुंचकर शव की जांच पड़ताल में जुटी रही। वहीं मृतक चंदन की हत्या की जानकारी होने पर उसके किन्नर साथियों ने मिर्जामुराद थाने पर पहुंचकर हंगामा करने लगे, जिसपर पुलिस ने किन्नरों को खदेड़ दिया। फिलहाल मौत के कारणों का खुलासा नहीं हो पाया है। पुलिस मामले की जांच कर रही है। थाना प्रभारी अजय राज वर्मा ने बताया कि पुलिस मामले की छानबीन में जुटी है।हकीकत पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद क्लियर होगा।

अन्य समाचार