मुख्यपृष्ठनए समाचारविधानसभा चुनाव नजदीक, होने लगे हैं आंदोलन ... ८ महीनों में ४८...

विधानसभा चुनाव नजदीक, होने लगे हैं आंदोलन … ८ महीनों में ४८ विरोध प्रदर्शन

सामना संवाददाता / ठाणे
चुनाव आयोग की ओर से जल्द ही विधानसभा चुनाव की घोषणा की जाएगी। जैसे-जैसे चुनाव नजदीक आ रहा है, स्थानीय मुद्दों पर विरोध प्रदर्शनों की संख्या भी बढ़ती जा रही है। पिछले आठ महीनों में विभिन्न कारणों से ठाणे सिटी पुलिस आयुक्तालय के अधिकार क्षेत्र में १०७ आंदोलन और ४८ मार्च (रैली) निकाले गए। केवल अगस्त महीने में ३३ विरोध प्रदर्शन किए गए। घोड़बंदर रोड पर ट्रैफिक जाम से निजात दिलाने के लिए विभिन्न राजनीतिक दलों ने एक ही दिन विरोध प्रदर्शन किया।
बता दें कि आमतौर पर जब कोई चुनाव नजदीक आता है तो राजनीतिक दल पहल करते हुए नागरिक मुद्दों पर आंदोलन करते हैं। बेशक इसका इस्तेमाल चुनाव प्रचार के दौरान भी किया जाता है और जनता को यह बताया जाता है कि हमने समस्या का समाधान कर लिया है, वहीं ठाणेकर बातचीत करते नजर आ रहे हैं कि चुनाव नजदीक है इसलिए पिछले कुछ दिनों में विरोध प्रदर्शनों की संख्या बढ़ गई है। ठाणे पुलिस आयुक्तालय के मुताबिक, पिछले आठ महीनों में विभिन्न कारणों से ठाणे सिटी पुलिस आयुक्तालय के अधिकार क्षेत्र में १०७ आंदोलन और ४८ मार्च (रैली) निकाले गए।
इन समस्याओं का कब होगा समाधान?
बढ़ता बिजली बिल
शहर में बिजली की समस्या हमेशा बनी रहती है। नागरिकों को बिजली आपूर्ति में बार-बार व्यवधानों का सामना करना पड़ता है। फिर भी हर बिजली बिल बढ़कर आता है। इससे नागरिकों में आक्रोश बढ़ रहा है। इसका समाधान करने की आवश्यकता है।
अपर्याप्त जलापूर्ति
ठाणे के घोड़बंदर रोड के साथ-साथ बदलापुर में भी कई जगहों पर पीने के पानी की कमी है। यहां के कई हिस्से पानी की कमी से जूझ रहे हैं। कॉम्प्लेक्सों को टैंकर मंगाने पड़ते हैं।
परिवहन समस्या
घोड़बंदर रोड पर जाम एक नियमित समस्या है। ठाणेकरों को इस दुविधा से कब मुक्ति मिलेगी? यह सवाल बार-बार उठाया जा रहा है। इस जगह पर लगातार दुर्घटनाएं होती रहती हैं।

अन्य समाचार