सामना संवाददाता / मुंबई
विल्सन महाविद्यालय हिंदी विभाग में हिंदी परिषद द्वारा हिंदी दिवस के उपलक्ष्य पर वर्तमान समय के साक्षी ज्वलंत मुद्दों पर कनिष्ठ महाविद्यालय के विद्यार्थियों ने कॉलेज परिसर में नुक्कड़ नाटक, कविता और नृत्य से सबका मन मोह लिया। बड़ी संख्या में शिक्षकों और विद्यार्थियों ने इस अभियान में शामिल होकर प्रोत्साहन प्रदान किया। उत्कृष्ट एकाभिन्य के लिए निर्णायक डॉ. आनंद भुरंगे (केमिस्ट्री विभाग) एवं कॉलेज रजिस्ट्रार प्रदीप अभ्यंकर ने धृषिता त्रिवेदी को प्रथम, अन्वी गोस्वामी, आर्या कदम, जतिन राणा को द्वितीय एवं आरुष पाठक, ईशान वर्मा को तृतीय स्थान प्रदान कर पुरस्कृत किया। इस अवसर पर शालिनी रिड्रिक्स (प्रभारी, इतिहास विभाग) ने निर्णायकों को गमला प्रदान कर उनका स्वागत किया। सुनीता चौहान के मार्गदर्शन एवं डॉ. पूनम पटवा, सोनल दुबे के सहयोग से आयोजन सफलतापूर्वक संपन्न हुआ।