सामना संवाददाता / मुंबई
चेंबूर स्थित विवेकानंद एज्युकेशन सोसाइटी के कॉलेज ऑफ फार्मेसी के फार्मास्युटिकल केमिस्ट्री विभाग द्वारा आयोजित रसायन शास्त्र महोत्सव “केमटास्टिक 2024” हाल ही में संपन्न हुआ। कार्यक्रम में मुंबई के विभिन्न फर्मास्युटिकल काॅलेजों के सैकड़ों प्रतिभावान विद्यार्थियों और शिक्षकों ने भाग लिया। प्रिंसिपल डॉ. सुप्रिया शिधये और ट्रस्टी बीएल बुलानी का प्रमुख मार्गदर्शन रहा। कार्यक्रम का संयोजन डॉ. मुश्ताक शेख और प्रोफेसर डॉ. रेशमा तेंडुलकर ने किया। ‘क्लीनकेम लैबोरेट्रीज़ एलएलपी’ के सहयोग से हुए इस भव्य आयोजन में मुख्य अतिथि के रूप में डॉ. बापू गावड़े और डॉ. श्रीराम कोटी उपस्थित थे।
इस आयोजन में रसायन शास्त्र के प्रति विद्यार्थियों के जुनून और समर्पण का अद्भुत प्रदर्शन देखा गया। ‘केमटास्टिक 2024’ ने छात्रों ने रचनात्मक और शैक्षिक गतिविधियों की बहुत आकर्षक श्रृंखला प्रस्तुत की। अतिथियों ने छात्रों के उत्साह और उनकी प्रतिभा की सराहना की।