देश के पीएम मोदी का जन्मदिन १७ सितंबर को मनाया गया। इस दिन भाजपाइयों ने अनेक कार्यक्रम आोजित किए। इसी कड़ी में यूपी के मुरादाबाद के एक भाजपा नेता ने भी रक्तदान किया। ये रक्तदान जनता को सिर्फ धोखा देने के लिए किया गया। भाजपा नेता धोखेबाज निकला। दरअसल, मुरादाबाद के मेयर और भाजपा नेता का एक वीडियो वायरल हो रहा है। इस वीडियो को लेकर लोगों का कहना है कि उन्होंने तो प्रधानमंत्री मोदी के जन्मदिन पर भी लोगों को धोखा दे दिया।
बताया जा रहा है कि पीएम मोदी के जन्मदिन पर रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया था। इस दौरान मेयर विनोद अग्रवाल भी भीड़ के साथ वहां पहुंच गए। वे रक्तदान शिविर में गए और बेड पर लेट गए। इसके बाद डॉक्टर ने जब ब्लड निकालने की कोशिश की तो उन्होंने इससे मना कर दिया और उठकर जाने लगे। किसी ने इसका वीडियो रिकॉर्ड कर लिया, जो अब वायरल हो रहा है। सोशल मीडिया पर भाजपा नेता की जमकर किरकिरी हो रही है।
एक सोशल मीडिया यूजर ने लिखा कि मुरादाबाद के बीजेपी मेयर विनोद अग्रवाल की रक्तदान की वीडियो फर्जी निकली। डॉक्टर ने जैसे ही ब्लड निकालने के लिए सुई लगाई, बीजेपी नेता ने हाथ खड़े कर लिए और वहां से निकल लिए। एक ने लिखा कि ये कैसा आदमी है, अपना समय बर्बाद कर रहा है और डॉक्टर का भी, वाह रे फोटो जीवी।
एक सोशल मीडिया यूजर ने लिखा कि इनके नेता ही जब सबकी आंखों में धूल झोंकते हैं तो ये पीछे क्यों रहेंगे। एक अन्य ने लिखा कि नेता जी तो गजब इंसान हैं यार, ऐसी बेशर्मी आती कहां से है। एक अन्य ने लिखा कि प्रधानमत्री की भी गरिमा का मजाक बना दिया है, भाजपा के शीर्ष नेतृत्व को इस पर कार्रवाई करनी चाहिए।