मुख्यपृष्ठनए समाचारफिर 'एनकाउंटर' , लंगड़ा हुआ सुल्तानपुर डकैती में संलिप्त रहा एक और...

फिर ‘एनकाउंटर’ , लंगड़ा हुआ सुल्तानपुर डकैती में संलिप्त रहा एक और बदमाश !

 ४ किलो चांदी भी बरामद

विक्रम सिंह/सुल्तानपुर
अयोध्या परिक्षेत्र के सुल्तानपुर जिले में घटित करोड़ों की सर्राफा डकैती को लेकर यूपी पुलिस को एक और कामयाबी हासिल हुई है। इस दुस्साहसिक वारदात में शामिल एक और डकैत को स्थानीय पुलिस ने एसटीएफ के साथ संयुक्त ऑपरेशन में मुठभेड़ के दौरान दबोच लिया है। मय असलहा गिरफ्त में आए डकैत के पास से वारदात में लूटी गई चार किलो चांदी भी बरामद हो गई है। हालांकि इस एनकाउंटर में पकड़ा गया बदमाश पैर में गोली लगने से लंगड़ा हो गया है।

घटनाक्रम के अनुसार, एसटीएफ के निरीक्षक शिवनेत्र सिंह व दरोगा रामनरेश कनौजिया सुल्तानपुर के शहर कोतवाल नारदमुनि सिंह व स्वाट प्रभारी धीरेन्द्र वर्मा भोर में अपराधियों की टोह में थे तभी जरिये मुखबिर सूचना प्राप्त हुई कि दो संदिग्ध व्यक्ति काले रंग की बाइक पर पीढ़ी-बगिया रोड थाना जयसिंहपुर की तरफ जा रहे हैं। इसपर सघन चेकिंग अभियान नाकाबन्दी करके चलाया गया। इसी दौरान साढ़े चार से पौने पांच बजे के बीच दो संदिग्ध बाइक सवार जयसिंहपुर सर्किल में पीढ़ी-बगियागांव रोड पर नजर आए। बदमाशों व पुलिस के बीच फायरिंग हुई, जिसमें एक व्यक्ति पकडा गया। पैर में गोली लगने से घायल बदमाश की शिनाख्त अजय यादव डीएम पुत्र बाबूलाल निवासी ग्राम लारपुर थाना सिंगरामऊ जनपद जौनपुर के रुप में हुई। जिसके कब्जे से सफेद घातु के आभूषण मिले। उसने बताया कि, ये वही माल है जिसको साथियों संग ठठेरी बाजार के सराफा के यहां से लूटा था। दूसरा साथी अंधेरा का लाभ उठाकर भागने में सफल रहा । बता दें कि इस दुस्साहसिक वारदात को अमेठी निवासी मास्टरमाइंड विनीत सिंह की गैंग ने दिनदहाड़े आज़मगढ़, जौनपुर, अमेठी, प्रतापगढ़ व रायबरेली के पंद्रह बदमाशों के सहयोग से अंजाम दिया था। जिसमें पुलिस ने एनकाउंटर के जरिये एक बदमाश को मार गिरा चुकी है। जबकि मुठभेड़ में लंगडा करके पांच अरेस्ट किये जा चुके हैं और दो ने सरेंडर कर दिया है। पुलिस कप्तान सोमेन बर्मा ने बताया कि वारदात में लूटा गया समस्त माल लगभग बरामद किया जा चुका है। कुछ बदमाशों की गिरफ्तारी अभी शेष रह गई है, जिनकी तलाश जारी है।

अन्य समाचार