सामना संवाददाता / नई दिल्ली
देश में जब से भाजपा सरकार आई है तबसे हिंदुओं की आस्था के साथ खिलवाड़ होने के मामले बदस्तूर जारी हैं। मोदी सरकार ३ में भी यह थम नहीं रहा है। अब ताजा मामले में आंध्र प्रदेश के तिरुपति बालाजी मंदिर के प्रसाद में गाय की चर्बी मिलने को लेकर हंगामा खड़ा हो गया है। इस घटना के बाद से हिंदुओं की आस्था को गहरी चोट पहुंची है। लोगों में इस घटना को लेकर गहरी नाराजगी पैâल गई है। इस मामले में लैब रिपोर्ट सामने आने के बाद इस बात की पुष्टि हो गई है कि बालाजी मंदिर के प्रसाद में गाय की चर्बी और मछली का तेल मिला हुआ है। इस रिपोर्ट के आने के बाद से हड़कंप मच गया है। इससे भी चौंकानेवाली एक बात सामने आई है। दरअसल, अयोध्या के मुख्य पुजारी ने एक सनसनीखेज आरोप लगाते हुए कहा है कि रामलला की प्राण-प्रतिष्ठा में तिरुपति से १ लाख लड्डू आए थे। तिरुपति मंदिर के प्रसाद वाले घी में मछली के तेल और गाय की चर्बी मिलने पर राम मंदिर (अयोध्या) के मुख्य पुजारी आचार्य सत्येंद्र दास ने कहा है, ‘आंध्र प्रदेश से तिरुपति के १ लाख लड्डू अयोध्या लाए गए थे।’ उन्होंने कहा, ‘यही प्रसाद राम भक्तों को दिया गया था। इसमें अगर पशुओं की वसा थी तो यह क्षमा योग्य नहीं है।’
बता दें कि आंध्र प्रदेश के तिरुपति बालाजी मंदिर के प्रसाद में पशु की चर्बी मिलने को लेकर हंगामा खड़ा हो गया है। इस घटना को लेकर लोगों में काफी आक्रोश दिख रहा है। सोशल मीडिया पर भी लोग भड़के हुए हैं। संत समाज ने तो सड़क पर उतरने का एलान तक कर दिया है। इस्कॉन समेत कई प्रमुख जगहों से नाराजगी व्यक्त की जा रही है। इसे हिंदू, हिंदुओं की आस्था पर थप्पड़ बताया जा रहा है। लोग ये तक कहने को मजबूर हो गए हैं कि भारत में रहने के बाद भी अगर तुम्हें ये दिन देखने को मिल रहा है तो तुम्हें जीवित रहने का हक नहीं है।
संतों ने जताई नाराजगी
मंदिर के प्रसाद के रूप में दिए जानेवाले लड्डूओं में चर्बी और मछली का तेल मिलाए जाने को लेकर साधु-संतों ने गहरी नाराजगी जताई है। संतों ने केंद्र सरकार से इस मामले में दखल दिए जाने और दोषियों को फांसी की सजा दिए जाने की मांग की है। गौरीगंज अमेठी के परमहंस आश्रम के पीठाधीश्वर शिव योगी मौनी महाराज ने कहा है कि यह कृत्य सनातन धर्म को कमजोर करने की बड़ी साजिश है। उन्होंने कहा है कि इस साजिश में विदेशी ताकतों के भी शामिल होने की आशंका से इनकार नहीं किया जा सकता है। यह करोड़ों हिंदुओं की आस्था पर हमला है।
किसी को बख्शा नहीं जाएगा
आंध्र प्रदेश के मुख्यमंत्री चंद्रबाबू नायडू ने तिरुपति बालाजी मंदिर के प्रसाद में मिलावट की पुष्टि होने के बाद कहा है कि मामले में शामिल किसी भी व्यक्ति को बख्शा नहीं जाएगा। उन्होंने कहा, ‘मुझे जो लैब रिपोर्ट मिली है उससे स्पष्ट है कि प्रसाद की गुणवत्ता के साथ समझौता किया गया। कुछ लोगों को काम से हटा दिया गया है।’