मुख्यपृष्ठखेलक्लीन बोल्ड : फोन नंबर प्लीज!

क्लीन बोल्ड : फोन नंबर प्लीज!

अमिताभ श्रीवास्तव

नीरज चोपड़ा भाला फेंक के बादशाह हैं। दिखते भी सुंदर हैं तो उनकी पैंâस फॉलोइंग भी बहुत है। खासकर लड़कियों में वो काफी आकर्षण का केंद्र होते हैं। देशी ही नहीं, बल्कि विदेशी कन्याओं में भी उनका क्रेज है। यही वजह है कि उनसे ऑटोग्राफ लेने, सेल्फी खिंचवाने की होड़ लगी रहती है। हाल ही में एक घटना हुई कि एक यूरोपीयन लड़की ने उनसे ऑटोग्राफ लिया, फोटो खिंचवाई और फोन नंबर भी मांग लिया। जी हां, यह घटना कब हुई इसकी पुष्टि नहीं हो पाई है, लेकिन वायरल वीडियो में देखा जा सकता है कि दो यूरोपियन युवतियां नीरज चोपड़ा से ऑटोग्राफ ले रही हैं। इस दौरान एक युवती नीरज के साथ फोटो खिंचवाती है और फिर उनसे उनका फोन नंबर मांग लेती है। नीरज चोपड़ा ने युवती के इस अनुरोध को विनम्रता से ठुकरा दिया। नीरज ने अभी कुछ दिन पहले हाथ की चोट के बावजूद डायमंड लीग में सिल्वर पदक अपने नाम किया है। वो अब अपना ध्यान चोट के उपचार के लिए लगाने वाले हैं।
ये क्या हो रहा है?
पहले टेस्ट के दूसरे दिन ३७६ रनों पर टीम इंडिया ने अपनी पारी पूरी की। इस मजबूत स्थिति में टीम को लाकर खड़ा करनेवाले यशस्वी जायसवाल, रविंद्र जडेजा और शतकवीर अश्विन रहे। वहीं कुछ ऐसे मजेदार वाकये रहे, जिन्होंने तस्वीरों से खूब सुर्खियां बटोरी। इसमें मोहम्मद सिराज और आकाशदीप के बीच की एक तस्वीर बड़ी मजेदार रही। दोनों गेंदबाज ड्रेसिंग रूम में कुछ ऐसी स्थिति में वैâमरे में वैâद हुए कि सोशल मीडिया में उनको लेकर काफी मजेदार चर्चाएं होने लगीं। इस समय विराट कोहली भी उनके पास से गुजरे तो वो भी उन्हें देखने लगे थे। दरअसल, जो तस्वीर चर्चा का विषय बनी, उसमें आकाशदीप मोहम्मद सिराज के गले में अलग अंदाज में हाथ डाले हुए हैं और उनका मुंह सिराज के कानों पर चिपका हुआ है। वह भी कुछ इस तरह से जैसे आकाशदीप ने जबरन सिराज को पकड़कर अपनी तरफ झुकाया हो। सिराज भी गर्दन टेढ़ी कर आकाश के खींचने से झुके हुए हैं। हालांकि, आकाशदीप सिराज को कुछ कह रहे हैं। चूंकि आवाज उस वक्त गूंज रही थी इसलिए उनके कानों में कुछ कहते नजर आ रहे हैं। जो भी हो, पर यह तस्वीर दिन की सबसे चर्चित तस्वीर बन गई है।
संन्यासियों की भिड़ंत
कल से शुरू हो गई संन्यासियों के बीच भिड़ंत। ये संन्यासी क्रिकेट के हैं, जिन्हें खेलते देखना ही काफी रोमांचक रहा करता था। अब फिर से एक बार ये एक टूर्नामेंट में चौके-छक्के लगाते नजर आनेवाले हैं। जी हां, शिखर धवन, इरफान पठान, सुरेश रैना, इयान बेल से सजी लेजेंड्स लीग क्रिकेट के तीसरे सीजन का आगाज कल से हो गया है। इंडिया वैâपिटल्‍स, तोयम हैदराबाद, गुजरात ग्रेट्स, कोणार्क सूर्या ओडिशा, मणिपाल टाइगर्स, सदर्न सुपरस्‍टार्स कुल ६ टीमों के बीच खिताब की जंग होगी। मुकाबले जोधपुर, सूरत, जम्‍मू और श्रीनगर में खेले जा रहे हैं। इस टूर्नामेंट में कुल २५ मैच खेले जाएंगे, जिसका फाइनल १६ अक्‍टूबर को श्रीनगर के बख्‍शी स्‍टेडियम में खेला जाएगा। पिछले सीजन में हरभजन सिंह की मणिपाल टाइगर्स सुरेश रैना की अर्बनराइजर्स हैदराबाद को हराकर विजेता बनी थी। इस स्पर्धा में इंडिया वैâपिटल्‍स टीम के कप्तान इयान बेल हैं, तो गुजरात ग्रेट्स की कप्तानी करेंगे शिखर धवन। इसी तरह कोणार्क सूर्या टीम का नेतृत्व इरफान पठान के पास है, तो मणिपाल टाइगर्स में कप्तानी हरभजन सिंह कर रहे हैं। अर्बनराइजर्स हैदराबाद के कप्तान सुरेश रैना हैं, तो सदर्न सुपर स्‍टार्स को दिनेश कार्तिक संभालेंगे।
(लेखक वरिष्ठ खेल पत्रकार व टिप्पणीकार हैं।)

अन्य समाचार