मुख्यपृष्ठनए समाचारहरियाणा की राजनीति में किंगमेकर रहे हैं निर्दलीय ...बागियों ने उड़ाई भाजपा...

हरियाणा की राजनीति में किंगमेकर रहे हैं निर्दलीय …बागियों ने उड़ाई भाजपा की नींद

सामना संवाददाता / चंडीगढ़
हरियाणा की राजनीति में इस बार काफी संख्या में भाजपा के बागी निर्दलीय चुनावी मैदान में हैं। विधानसभा चुनाव में बागियों ने भाजपा की नींद उड़ा दी है। विधानसभा चुनाव में १,०३१ प्रत्याशी अपनी किस्मत आजमा रहे हैं। ९० सीटों वाली हरियाणा विधानसभा के लिए ४६२ प्रत्याशी निर्दलीय के रूप में मैदान में हैं। इनमें कई निर्दलीय उम्मीदवार तो ऐसे हैं, जो पार्टियों के प्रत्याशियों को टक्कर देने की स्थिति में हैं। विधानसभा में हर बार औसतन पांच से सात निर्दलीय विधायक पहुंचते रहे हैं। अभी तक छह बार १० से ज्यादा निर्दलीय विधायक निर्वाचित होकर हरियाणा विधानसभा में अपनी भागीदारी दर्ज करा चुके हैं।
बीजेपी की कई सीटें फंसी
भाजपा से टिकट नहीं मिलने पर भाजपा के ३३ बागियों ने निर्दलीय के रूप में नामांकन किया था। इनमें से भाजपा केवल १२ बागियों को मनाने में सफल रही। अब उनकी चुनौती से कई दिग्गजों की सीटें फंस गई हैं। भाजपा ने बागियों के मान-मनौव्वल की खूब कोशिश की। कई बागी अभी भी चुनावी दंगल को जीतने का दम भर रहे हैं, इससे कई सीटों पर मुकाबला दिलचस्प हो गया है। राज्य में हुए चुनावों में अभी ११७ निर्दलीय विधायक चुनाव जीतकर विधानसभा में पहुंच चुके हैं।

अन्य समाचार