सामना संवाददाता / मुंबई
भाजपा और घाती चुनावों से घबरा गए हैं। यही वजह है कि राज्य सरकार ने यूनिवर्सिटी के सीनेट चुनाव को ऐन वक्त पर स्थगित कर दिया है। यही लोग एक देश एक चुनाव की बात कर रहे हैं। इस तरह का जोरदार हमला शिवसेना (उद्धव बालासाहेब ठाकरे) नेता व युवासेनाप्रमुख आदित्य ठाकरे ने किया है।
सोशल मीडिया एक्स पर पोस्ट करते हुए आदित्य ठाकरे ने कहा कि मुंबई यूनिवर्सिटी का सीनेट चुनाव रद्द कर दिया गया है। इससे पता चलता है कि भाजपा और असंवैधानिक घाती मुख्यमंत्री युवासेना से कितना डरते हैं। इसके अलावा घाती का गद्दार गिरोह इतना डरा हुआ है कि उन्होंने मतदान से एक दिन पहले मुंबई यूनिवर्सिटी सीनेट चुनाव स्थगित कर दिया है। यह शर्म की बात है। आदित्य ठाकरे ने यह भी कहा कि चुनाव रद्द करने वाले ये लोग कायर हैं।
२२ सितंबर २०२४ को होने वाले मुंबई यूनिवर्सिटी चुनाव स्थगित कर दिए गए हैं। यूनिवर्सिटी के निर्वाचन अधिकारी ने एक परिपत्र जारी कर घोषणा की कि ग्रेजुएट सीनेट चुनाव को सरकार के अगले आदेश तक अस्थायी रूप से स्थगित कर दिया गया है। बता दें कि ग्रेजुएट सीनेट चुनाव की अधिसूचना ३ अगस्त २०२४ को जारी की गई थी। अधिसूचना के मुताबिक पंजीकृत स्नातक निर्वाचन क्षेत्रों का चुनाव २२ सितंबर २०२४ को होना था। लेकिन शुक्रवार को यूनिवर्सिटी के चुनाव निर्णय अधिकारियों ने एक पत्र के माध्यम से घोषणा की कि इसे अगले आदेश तक स्थगित किया जा रहा है।