मुख्यपृष्ठनए समाचारअयोध्या सांसद के बेटे पर अपहरण, धमकी और मार-पीट का मुकदमा दर्ज

अयोध्या सांसद के बेटे पर अपहरण, धमकी और मार-पीट का मुकदमा दर्ज

हार से डरी भाजपा अयोध्या सांसद के बेटे को फर्जी मुकदमे में फंसा रही है-रामगोविंद चौधरी

मनोज श्रीवास्तव/लखनऊ

फैजाबाद लोकसभा सीट से सांसद अवधेश प्रसाद के बेटे व विधानसभा उपचुनाव में मिल्कीपुर विधानसभा के संभावित प्रत्याशी अजीत प्रसाद के खिलाफ गंभीर धाराओं में मुकदमा दर्ज हुआ। उनके खिलाफ पुलिस ने अपहरण, धमकी और मारपीट समेत कई गंभीर धाराओं में अयोध्या कोतवाली नगर में मुकदमा दर्ज किया है। रवि तिवारी नाम के एक शख्स ने अजीत प्रसाद के खिलाफ शिकायत की थी, जिसके बाद पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर लिया है।

जानकारी के अनुसार अजीत प्रसाद जमीन की खरीद फरोख्त का भी कार्य करते हैं। प्रॉपर्टी डीलिंग में पैसे को लेकर अजीत प्रसाद और रवि कुमार तिवारी के बीच कई महीनों से तकरार चल रही थी। अयोध्या जनपद के थाना पूरा कलंदर क्षेत्र के ग्राम पलिया रिसाली हनुमंत नगर निवासी रवि तिवारी ने कल देर शाम नगर कोतवाली में अजीत प्रसाद के खिलाफ तहरीर दी थी। रवि तिवारी ने मामले की जानकारी देते हुए लिखा है कि अजीत प्रसाद 5-6 गाड़ियों में 15 से 20 लोगों के साथ पहुंचे थे और एक शख्स को जबरदस्ती गाड़ी में उठा ले गये। अजीत प्रसाद ने पिस्टल निकाल कर प्रार्थी के सिर पर रख दिया, जिससे प्रार्थी डर व सहम गया और लोग प्रार्थी को लेकर रिकाबगंज की तरफ मारते पीटते हुए ले गये। तहसील के पास लाकर गाड़ी खड़ी करके प्रार्थी से एक लाख रुपए वापस लेने का वीडियो बनाया। उसे जान से मारने की धमकी देते हुए गाड़ी से उतार दिया।

क्यों चर्चा में रहे अवधेश प्रसाद?
लोकसभा चुनाव में बहुचर्चित सीट फैजाबाद लोकसभा से दो बार के सांसद लालू सिंह को गठबंधन प्रत्याशी और समाजवादी पार्टी के कद्दावर नेता अवधेश प्रसाद ने 50 हजार से अधिक वोटों से लोकसभा चुनाव में करारी शिकस्त दी। फैजाबाद लोकसभा सीट पर विजय प्राप्त कर समाजवादी पार्टी और अवधेश प्रसाद के नाम का की चर्चा सियासत के गलियारों में बहुत जोर चल रही है। अवधेश प्रसाद मिल्कीपुर विधानसभा से 2022 के चुनाव में विधायक चुने गए थे।

अवधेश प्रसाद ने बीजेपी के प्रत्याशी गोरखनाथ बाबा को मिल्कीपुर विधानसभा चुनाव में हराया था। उसके बाद समाजवादी पार्टी और गठबंधन ने लोकसभा चुनाव 2024 में फैजाबाद लोकसभा सीट से अवधेश प्रसाद को लोकसभा का प्रत्याशी बनाया। अवधेश प्रसाद ने लोकसभा चुनाव में भी जीत हासिल की। अवधेश प्रसाद के सांसद चुने जाने के बाद मिल्कीपुर विधनसभा की सीट पर उपचुनाव होना है, एक बार फिर से अवधेश प्रसाद के विधानसभा क्षेत्र मिल्कीपुर से उनके बेटे अजीत प्रसाद को प्रत्याशी माना जा रहा है। अवधेश प्रसाद और अजीत प्रसाद मिल्कीपुर विधानसभा क्षेत्र मे चुनावी प्रचार प्रसार में जी जान से लगे हैं”।

समाजवादी पार्टी के वरिष्ठ नेता विधानसभा में पूर्व नेता प्रतिपक्ष रामगोविंद चौधरी ने दोका सामना से कहा कि भाजपा सत्ता का दुरुपयोग करते हुये हमारे संभावित प्रत्याशी को फंसा रही है। अयोध्या लोकसभा सीट पर भाजपा बुरी तरह हारी है। आने वाले मिल्कीपुर विधानसभा के उपचुनाव में भाजपा को फिर बुरी तरह से हरायेंगे।भाजपा लोकतंत्र विरोधी पार्टी है। सत्ता बनाये रखने के लिये दूसरे दलों में तोड़-फोड़, जनता पर टैक्स और चुनिंदा व्यापारियों को मुनाफा पहुंचाने के लिये काम करती है।उन्होंने कहा कि दस सीटों के उपचुनाव में समाजवादी पार्टी को बड़ी जीत मिलेगी। इसके बाद 2027 के चुनाव में उत्तर प्रदेश को भाजपाराज से मुक्त करेंगे।

भाजपा की ओर से मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने स्वयं मिल्कीपुर चुनाव की कमान संभाली है।पिछले डेढ़ महीने में वह 5 बार अयोध्या की यात्रा कर चुके हैं। योगी की हर यात्रा में उनके जाने के बाद पुलिस और प्रशासनिक अधिकारी नये तेवर में आ जाते हैं। चुनावी गणित के जानकार बताते हैं कि अयोध्या में होने वाले उपचुनाव को लेकर भाजपा बहुत बेचैन है। भाजपा के कार्यकर्ता आज भी बहुत बड़ी संख्या में भाजपा से नाराज हैं। अपनों से रुखाई-दल-बदालुओं को मलाई के चलते भाजपाई कार्यकर्ता आज भी पार्टी से नाराज हैं।लोकसभा में हार का ठीकरा जनता पर फोड़ने वाले भाजपाई अभी भी अपने कार्यकर्ताओं को चुनाव में नहीं लगा पा रही है।कार्यकर्ताओं की उपेक्षा का दुष्परिणाम यह है कि भाजपा नेतृत्व पार्टी की सदस्यता अभियान में भी कार्यकर्ता दूरी बनाये हुये हैं। मोबाइल की सदस्यता पार्टी कुछ भी दावा कर हकीकत बहुत कड़वा है।

इस संदर्भ में अयोध्या के सांसद अवधेश प्रसाद ने कहा कि हमारे बेटे अजित पर जो आरोप लगा है वह राजनीति से प्रेरित है। ज्ञातव्य हो कि ये सबको पता है कि जब मैं सांसद बना तो मिल्कीपुर विधानसभा क्षेत्र खाली हुआ। हमारे नेता, सपा मुखिया अखिलेश यादव ने सभी कार्यकर्ताओं को बुलाकर सर्वसम्मति से मेरे बेटे अजीत को वहां से प्रत्याशी घोषित किया। भाजपा पूरी तरह से भयभीत है, उसको इस बात की जानकारी है कि समाजवादी पार्टी बहुत बड़े अंतर से यह उपचुनाव जीतने जा रही है। लोगों में भाजपा के प्रति बहुत गुस्सा है। वह भाजपा को बुरी तरह से हराना चाहती है। जब से अयोध्या की जनता ने इंडिया गठबंधन से हमको सांसद बनाया है तब से भाजपा बहुत हताश है। इस लिये फर्जी तौर से राजनीति कारणों से यह मुकदमा दर्ज हुआ है। उन्होंने कहा कि बीते 18 तारीख को जब अम्बरपुर में सरकारी कोटे का चयन हो रहा था उसमें दुखीराम 35 वर्ष उम्र थी। वो गया था वोट डालने गया था। जब उसने सवाल किया कि यह सुरक्षित कोटा था। ये हरिजन का कोटा था कैसे सामान्य हो गया। दरोगा आग-बबूला हो गया। इतना धक्का मारा कि वह बेहोश हो गया और अस्पताल आते-आते मर गया। इस लड़ाई को समाजवादी पार्टी और हम लोग लगातार लड़ रहे है। आज उसके घर से ही आ रहे हैं। शोक संवेदना थी, कम से कम पांच हजार लोग जुटे थे। इसमें घोषणा भी किया हूँ कि इसमें यदि कार्रवाई नहीं हुई तो एक अक्टूबर को जिला मुख्यालय पर बड़ी तादात में धरना देंगे, घेराव करेंगे। इसी को दबाने के लिये यह एफआईआर दर्ज किया है। इसमें कोई दम नहीं, यह झूठा है।

अन्य समाचार