आज भले ही अभिनेत्री करीना कपूर बॉलीवुड की वरिष्ठ अभिनेत्री हैं और सेट पर सभी उनके साथ बड़ी इज्जत के साथ पेश आते हैं, पर एक वक्त ऐसा भी था जब उन्हें शॉट के लिए काफी इंतजार करना पड़ता था। हाल ही में करीना ने इस बारे में बताया है। दरअसल, यह वाकया उनकी पहली फिल्म ‘रिफ्यूजी’ का है। इस बारे में करीना ने बताया, ‘मैंने पूरा दिन-रात अपने शॉट के लिए इंतजार किया। सुबह ३:४५ बजे असिस्टेंट डायरेक्टर ने आकर कहा ‘आपका शॉट रेडी है, यह आपका इंट्रोडक्शन शॉट है।’ मजे की बात है कि उनका पहला शॉट भले ही काफी इंतजार के बाद आया, पर वह एक टेक में ही ओके हो गया। करीना ने बताया कि जब निर्देशक जेपी दत्ता ने उनके शॉट को सिंगल टेक में मंजूरी दी तो वह हैरान थीं।