मुख्यपृष्ठग्लैमरउर्वशी को है ताज की आस

उर्वशी को है ताज की आस

हाल ही में जयपुर में सौंदर्य प्रतियोगिता का आयोजन हुआ। यहीं से विजेता को मिस वर्ल्ड और मिस यूनिवर्स में भेजा जाता है। अब अभिनेत्री और मिस यूनिवर्स इंडिया रह चुकीं मॉडल-अभिनेत्री उर्वशी रौतेला को उम्मीद है कि इस बार अंतर्राष्ट्रीय ताज भी आएगा। उर्वशी ने जयपुर में मिस यूनिवर्स इंडिया २०२४ प्रतियोगिता के दौरान कहा है, ‘मुझे पूरी उम्मीद है कि इस साल भारत को फिर से मिस यूनिवर्स का ताज मिलेगा।’ उन्होंने मिस यूनिवर्स इंडिया २०२४ विजेता रिया सिंघा को लेकर कहा, ‘विजेता बेहद शानदार हैं। वह मिस यूनिवर्स में हमारे देश का बहुत अच्छे से प्रतिनिधित्व करेंगी।’ अब देखना है कि उर्वशी की बात कहां तक सच हो पाती है।

अन्य समाचार