मुख्यपृष्ठनए समाचारवित्त मंत्री का बयान बेहद क्रूर... सीतारमण के बयान की कांग्रेस ने...

वित्त मंत्री का बयान बेहद क्रूर… सीतारमण के बयान की कांग्रेस ने की आलोचना

सामना संवाददाता / नई दिल्ली
पुणे में एक २६ वर्षीय युवती की `काम के दबाव’ में हुई मौत चर्चा का विषय बनी हुई है। इस घटना पर हाल ही में देश की वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने कहा, `आप जो भी पढ़ाई या नौकरी करें, आपमें उसका दबाव झेलने की ताकत होनी चाहिए।’ उन्होंने कहा कि ऐसा आध्यात्मिकता से ही हासिल हो सकता है। उन्होंने कहा, `शैक्षणिक संस्थानों को आध्यात्मिकता सिखानी चाहिए। तब हमारे बच्चों में अंदरूनी ताकत आएगी।’ अब इस पर कांग्रेस ने उनके बयान की कड़ी आलोचना करते हुए इसे बेहद क्रूर बताया है। दरअसल, इसे लेकर कांग्रेस नेता केसी वेणुगोपाल ने `वर्कलोड’ के चलते २६-वर्षीय एना सेबेस्टियन पेरायिल की मौत पर वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण के बयान की आलोचना की है। उन्होंने कहा कि सीतारमण का एना और उसके परिवार को जिम्मेदार ठहराना और ऐसा कहना क्रूरता है कि घर पर स्ट्रेस मैनेजमेंट सीखना चाहिए था। उन्होंने `एक्स’ पर लिखा, `सरकार कितनी बेरहम हो सकती है?’
उन्होंने आगे कहा, `सत्तारूढ़ दल और वित्त मंत्री केवल अडानी और अंबानी जैसे कॉर्पोरेट दिग्गजों का दर्द देख सकते हैं, मेहनतकश युवा पीढ़ी का नहीं। ऐतिहासिक बेरोजगारी के इस युग में एना जैसे प्रतिभाशाली अगर नौकरी पाने में सफल भी होते हैं तो भी लालची कॉर्पोरेट कंपनियां उनका शोषण करती हैं।’

अन्य समाचार