बांग्लादेश के खिलाफ हाल ही में चेन्नई में खेले गए पहले टेस्ट मैच में अपनी बल्लेबाजी से सभी का दिल जीतनेवाले आकाश दीप ने विराट कोहली द्वारा दिए गए बल्ले को लेकर खुलासा करते हुए कहा है कि उन्होंने विराट कोहली से बल्ला नहीं मांगा था, बल्कि उन्होंने कोहली ने अपनी इच्छा से उन्हें यह बल्ला उपहार स्वरूप दिया था। तेज गेंदबाज आकाश दीप ने कहा कि ‘विराट भैया ने खुद से बल्ला दिया था। उन्होंने मेरी बल्लेबाजी में कुछ देखा होगा। मैंने इसके लिए नहीं कहा। वह मेरे पास आए और उन्होंने मुझसे पूछा, ‘बल्ला चाहिए क्या तुझे?’ विराट भैया से भला कौन बल्ला नहीं चाहेगा? वह एक लीजेंड हैं। मैं उनकी बातें सुनकर बहुत खुश हुआ और मुझे वह बल्ला चाहिए था। उन्होंने मुझसे पूछा कि मैं बल्लेबाजी करते समय किस तरह का बल्ला इस्तेमाल करता हूं। खैर, मैं बस मुस्कुराया… मेरे पास शब्द नहीं थे। फिर उन्होंने कहा, ‘ये ले, रख ले ये बल्ला।’ मैं उस बल्ले से कभी नहीं खेलूंगा क्योंकि यह विराट भैया की तरफ से मेरे लिए एक बहुत बड़ा उपहार है और मैं इसे अपने कमरे की दीवार पर एक स्मारक के रूप में रखूंगा। मैंने बल्ले पर उनका ऑटोग्राफ भी लिया है।’