कानपुर के ग्रीनपार्क स्टेडियम में होनेवाले भारत और बांग्लादेश की सीरीज के दूसरे और आखिरी टेस्ट मैच को लेकर बांग्लादेश के खिलाड़ी चिंतित हैं, क्योंकि उंगली की चोट से जूझ रहे शाकिब अल हसन का खेलना तय नहीं है। बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड के सिलेक्टर हनन सरकार ने कहा कि वह डॉक्टर की निगरानी में हैं और कानपुर में उनके खेलने को लेकर फैसला बाद में किया जाएगा। चेन्नई में खेले गए पहले टेस्ट मैच में बैटिंग करते समय शाकिब को जसप्रीत बुमराह की गेंद उंगली पर लगी थी, जिसके बाद मैदान पर ही उन्हें प्राथमिक उपचार दिया गया था। बकौल सरकार, ‘शाकिब की चोट पर फिजियो निगरानी रखेंगे। वह ग्राउंड पर कब उतरेंगे, इसका फैसला फिजियो से बात करने के बाद ही लिया जाएगा। अगले मैच के लिए उनके चयन को लेकर पहले हम विचार-विमर्श करेंगे, क्योंकि अभी कानपुर टेस्ट मैच को शुरू होने में समय है। इस दौरान हम उनकी स्थिति को देखेंगे। हम जानते हैं कि उनके हाथ की चोट को लेकर चर्चा हो रही है। मैच से पहले ऐसा नहीं था। फिजियो ने उन्हें पहले टेस्ट मैच में उतरने के लिए सौ फीसदी फिट घोषित किया था।’