मुख्यपृष्ठविश्वपाकिस्तान में २४ विदेशी राजदूतों के काफिले पर आतंकी हमला! ...एक की...

पाकिस्तान में २४ विदेशी राजदूतों के काफिले पर आतंकी हमला! …एक की मौत, चार घायल

पाकिस्तान के खैबर पख्तूनख्वा प्रांत के स्वात घाटी में रविवार को एक पुलिस काफिले पर इम्प्रोवाइज्ड एक्सप्लोसिव डिवाइस (आईईडी) से हमला हुआ। यह काफिला २४ विदेशी राजनयिकों और उनके परिवारों को सुरक्षित ले जा रहा था। इस हमले में एक पुलिस अधिकारी की मौत हो गई और ४ अन्य घायल हो गए हैं। राजनयिक इस्लामाबाद में चैंबर ऑफ कॉमर्स और स्वात चैंबर ऑफ कॉमर्स के सहयोग से आयोजित एक कार्यक्रम में भाग लेने के बाद वापस लौट रहे थे।
पाकिस्तान के खैबर पख्तूनख्वा के स्वात जिले से मालम जब्बा जा रहे विदेशी दूतों के काफिले की सुरक्षा कर रही पुलिस वैन को आतंकियों ने निशाना बनाया। काफिले में सबसे आगे चल रही वैन पर रिमोट कंट्रोल बम से आतंकियों ने हमला किया। धमाके में एक पुलिस अधिकारी की जान गई है। कई अन्य लोग घायल हैं। सभी को अस्पताल पहुंचाया गया है। घटनास्थल पर भारी पुलिसबल तैनात है। अभी तक किसी संगठन ने हमले की जिम्मेदारी नहीं ली है।

अन्य समाचार