मुख्यपृष्ठनए समाचारकांदिवली-पूर्व में शिवसेना एक बड़ी ताकत ... यहां की जनता अब चाहती...

कांदिवली-पूर्व में शिवसेना एक बड़ी ताकत … यहां की जनता अब चाहती है बदलाव -आनंद दुबे

सामना संवाददाता / मुंबई
शिवसेना (उद्धव बालासाहेब ठाकरे) प्रवक्ता आनंद दुबे कांदिवली-पूर्व विधानसभा से चुनाव लड़ने की इच्छा जाहिर की है। उनका कहना है कि पिछले दो टर्म से कांग्रेस इस सीट से लड़ी और हार गई और यहां की जनता अब बदलाव चाहती है और किसी स्थानीय चेहरे को मौका देना चाहती है। उन्होंने आगे कहा कि पिछले १० सालों से वर्तमान भाजपा विधायक अतुल भातखलकर कहीं नजर नहीं आए, लोग उनसे काफी नाराज हैं। एंटी इंकम्बेसी की वजह से लोग भाजपा को वोट नहीं देंगे। आनंद दुबे की मानें तो कांदिवली-पूर्व में शिवसेना की यहां एक बड़ी ताकत है, एक बड़ा जनाधार है। अतुल भातखलकर मोदी लहर में जीत गए थे, लेकिन अब ऐसा नहीं है। उनसे लड़ाई में मैं हर क्षेत्र में २० नहीं बल्कि २१ पड़ूंगा।
आनंद दुबे का कहना है कि पिछले १० सालों में जितना विकास इस इलाके का होना था, उतना नहीं हुआ। इसलिए यहां की जनता अब ऐसा चेहरा चाहती है, जो उनका अपना हो, उनके बीच का हो। बकौल आनंद दुबे, यहां की जनता मेरे साथ है, इसलिए मैं कांदिवली-पूर्व विधानसभा से चुनाव लड़ना चाहता हूं। यह बात मैंने अपने नेता और विधायक आदित्य ठाकरे को बता दी है। अगर वे मुझे टिकट देंगे तो मैं पक्का यह सीट जीतकर उन्हें दूंगा और अगर वे पार्टी का प्रचार करने का आदेश देंगे तो एक निष्ठावान शिवसैनिक होने के नाते मैं जी-जान से प्रचार करूंगा। अपने विजन को लेकर आनंद दुबे ने कहा कि सड़क, बिजली, पानी जैसे मुद्दे को वे प्राथमिकता देंगे। बता दें कि आनंद दुबे ‘आपका भाई-आपका बेटा’ नाम से एक लाख पंपलेट छपवाया और हर घर में बंटवाया।

अन्य समाचार