बहादुरी के साथ स्तन कैंसर से लड़ रहीं अभिनेत्री हिना खान के जज्बे को सलाम करना चाहिए। हमेशा हंसती, खिलखिलाती रहनेवाली हिना को देखकर मायूस शख्स भी मुस्कुरा देता है। २ अक्टूबर को वो ३७ साल की हो जाएंगी, लेकिन अभिनेत्री ने अपने जन्मदिन से ९ दिन पहले ही इस जश्न में डूबने का फैसला कर लिया है। इंस्टा पर हिना ने अपने २० मिलियन फॉलोअर्स के साथ एक दिल छू लेने वाला पल शेयर किया, जिसमें उन्होंने गुलाब की नाजुक पंखुड़ियों से सजे एक शानदार केक का स्नैपशॉट पोस्ट किया और उसके ऊपर एक सुनहरी मोमबत्ती रखी। केक की खूबसूरती उनके कैप्शन से मेल खाती है, जिसमें लिखा है, ‘जश्न शुरू हो गया है, फर्स्ट केक।’