मुख्यपृष्ठनए समाचारशौच के लिए गए युवक का हाथ चबा गया खूंखार मगरमच्छ!

शौच के लिए गए युवक का हाथ चबा गया खूंखार मगरमच्छ!

मध्य प्रदेश के शिवपुरी जिले के देहात थाना क्षेत्र स्थित जाधव सागर किनारे एक युवक पर मगरमच्छ ने बुरी तरह हमला कर दिया, जिससे युवक गंभीर रूप से घायल हो गया। बताया जा रहा है कि युवक को मगरमच्छ जबड़े में दबा कर तालाब में ले गया। युवक के कड़े संघर्ष के बाद भी मगरमच्छ ने उसे नहीं छोड़ा और एक हाथ पूरी तरह काट कर ले गय। वहीं, युवक के पेट और पैर पर भी गंभीर घाव हैं। जानकारी के अनुसार, ३५ साल का बंटी बाथम अपने दोस्त छोटू उर्फ मलिंगा बाथम के साथ सोमवार की रात करीब ११ बजे शौच के लिए जाधव सागर तालाब के किनारे गया था। जब बंटी ने पानी में हाथ डाला तो घात लगाए बैठे मगरमच्छ ने उस पर हमला कर दिया। मगरमच्छ ने बंटी का हाथ जबड़े में दबोच लिया और उसे खींचकर तालाब में ले गया। मौके पर मौजूद छोटू ने किसी तरह बंटी को मगरमच्छ के जबड़े से छुड़ाया।
मगरमच्छ के हमले में युवक को हाथ गंवाना पड़ा। बताया जा रहा है कि लाख कोशिश करने के बावजूद मगरमच्छ ने युवक का हाथ पूरी तरह से चबा डाला और कोहनी के ऊपर से पूरी तरह उखाड़ कर खा गया। वहीं मगरमच्छ ने युवक के पैर और पेट में भी जोरदार हमले किए हैं, जिससे गंभीर जख्म हो गए हैं। घटना के बाद चीख-पुकार सुन आस-पास के लोग पहुंचे और बंटी को गंभीर हालत में जिला अस्पताल में भर्ती कराया, जहां उसकी गंभीर हालत को देखते हुए ग्वालियर रेफर कर दिया गया है।

अन्य समाचार