सामना संवाददाता / ठाणे
पिछले कुछ दिनों से बारिश थमने से तापमान में कुछ हद तक बढ़ोतरी हुई है, लेकिन वहीं सड़कों पर गड्ढे भरने के बाद जगह-जगह धूल उड़ने लगी है। घोड़बंदर क्षेत्र में यातायात की भीड़, चल रहे सड़क मरम्मत कार्य और गायमुख घाट में सड़क की धूल उड़ने से वायु प्रदूषण बढ़ गया है। इसके चलते नागरिकों को इस जहरीली हवा के कारण तरह-तरह की बीमारियों का सामना करना पड़ रहा है।
बता दें कि ठाणे शहर में जगह-जगह विकास कार्य चल रहे हैं। मनपा के माध्यम से मेट्रो, सड़क का काम भी चल रहा है। इसके अलावा रोजाना लगने वाले ट्रैफिक जाम से भी प्रदूषण बढ़ रहा है। यह भी देखने में आ रहा है कि मनपा ने ७ नवंबर २०२३ से प्रदूषण की रोकथाम के लिए दिशा-निर्देश जारी कर दिए हैं और उन्हें अमल में लाने का कार्य भी शुरू कर दिया है।
घोड़बंदर में अधिक प्रदूषण
घोड़बंदर इलाके में मेट्रो के साथ-साथ सड़क मरम्मत का काम भी चल रहा है। सीमेंट कांक्रीट का काम भी शुरू किया गया है। शाम के समय माजीवाड़ा से पाटलीपाड़ा तक ट्रैफिक की रफ्तार धीमी रहती है साथ ही सड़क के ठीक बगल में पानी का नाला भी है। वहीं कास्टिंग का काम चल रहा है। इससे वहां की मिट्टी और धूल भी उड़ने लगी है। इससे यहां प्रदूषण बढ़ गया है। विवियाना मॉल में कैडबरी फ्लाईओवर के अलावा फ्लाईओवर के ऊपर से जाने पर भी प्रदूषण का सामना करना पड़ रहा है। शाम होते ही इस क्षेत्र में वाहनों की कतारें लग जाती हैं। वाहनों से निकलने वाला धुआं भी प्रदूषण बढ़ा रहा है।