सामना संवाददाता / चंडीगढ़
हरियाणा में विधानसभा चुनाव के मद्देनजर आम आदमी पार्टी ‘आप’ के संयोजक अरविंद केजरीवाल ने रोड शो और जनसभाएं शुरू कर दी हैं। कल केजरीवाल हरियाणा के सिरसा जिले के रानिया क्षेत्र में पहुंचे और पार्टी उम्मीदवार के समर्थन में रोड शो किया।
केजरीवाल ने कहा कि हरियाणा की अगली सरकार ‘आप’ के समर्थन के बिना नहीं बन सकती है। उन्होंने यह भी कहा कि किसी ने मुझसे इस्तीफा नहीं मांगा। मैं सत्ता का भूखा नहीं हूं।
केजरीवाल का कहना था कि मैंने इस्तीफा दे दिया और दिल्ली के मतदाताओं से कहा कि मैं सीएम कार्यालय में तभी लौटूंगा, जब वे मुझे सत्ता में वापस लाएंगे। उन्होंने खुद को हरियाणा का बेटा बताया और कहा कि आपके बेटे ने दिल्ली और पंजाब में सरकार बनाई है। केजरीवाल ने यमुनानगर के जगादरी से चुनाव अभियान की शुरुआत की। उसके बाद उन्होंने सिरसा के डबवाली में चुनावी प्रचार किया।
परिवारवाद पर बोला हमला
केजरीवाल ने डबवाली से आप उम्मीदवार कुलदीप गदराना के समर्थन में रोड शो किया। केजरीवाल ने दोहराया कि हरियाणा में नतीजे आएंगे तो आम आदमी पार्टी के बिना किसी की सरकार नहीं बनेगी। मुझे गर्व है कि मैं हरियाणा का छोरा हूं, ये (बीजेपी) किसी को भी तोड़ सकते हैं, लेकिन हरियाणा वाले को नहीं। उन्होंने बिना नाम लिए परिवारवाद की राजनीति पर प्रहार किया। केजरीवाल ने कहा कि डबवाली पर एक ही परिवार का कब्जा रहा है। अब इनसे आम आदमी पार्टी मुक्ति दिलाएगी।