इजरायल ने लेबनान में हिजबुल्लाह के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है। आईडीएफ ने लेबनान में भारी तबाही मचाई है। सोमवार को इजरायल ने हिजबुल्लाह के खिलाफ सबसे घातक हमला किया। आईडीएफ ने दावा किया है कि १,६०० ठिकानों पर किए गए इस हमले में महिलाओं और बच्चों सहित करीब ५८५ से अधिक लोग मारे गए हैं। लेबनान के स्वास्थ्य मंत्री के मुताबिक, घायलों की संख्या १,६४५ से ज्यादा है।
लेबनान में इजरायली हमलों में करीब ५८५ लोगों के मारे जाने के बाद इजरायल के पीएम बेंजामिन नेतन्याहू ने लेबनानी नागरिकों से कहा है, ‘यह युद्ध आपके साथ नहीं हिजबुल्लाह के साथ है।’ उन्होंने कहा, ‘हिजबुल्लाह आपको मानव ढाल के रूप में इस्तेमाल कर रहा है। उसने आपके लिविंग रूम में रॉकेट और आपके गैराज में मिसाइलें रखी हैं।’
एक साथ १,६०० जगह किए हमले
इजरायल ने हिजबुल्लाह और हमास से जारी जंग के बीच तत्काल प्रभाव से एक हफ्ते के लिए इमरजेंसी घोषित कर दी है। आईडीएफ के मुताबिक, इजरायल ने लेबनान में बड़े पैमाने पर हवाई हमले किए। दक्षिणी और पूर्वी लेबनान में हिजबुल्लाह के १,६०० से अधिक ठिकानों पर फायटर जेट ने २,००० से ज्यादा बम बरसाए।