मुख्यपृष्ठसमाज-संस्कृति110वीं जयंती पर याद आए पंडित दीनदयाल उपाध्याय

110वीं जयंती पर याद आए पंडित दीनदयाल उपाध्याय

विक्रम सिंह/सुल्तानपुर

देश के आदर्शवादी व सिद्धांतप्रिय राजनेताओं में प्रमुख स्थान रखने वाले प्रखर राष्ट्रवादी नेता व एकांत मानववाद के प्रणेता पंडित दीनदयाल उपाध्याय बुधवार को जयंती पर याद किये गए। उनकी ११०वीं जयंती पर यूं तो भाजपाइयों ने बूथवार सदस्यता व स्वच्छता अभियान भी चलाया लेकिन तमाम शैक्षिक व सामाजिक संस्थाओं ने भी उनकी आदर्शवादिता व वैचारिक प्रतिबद्धता के लिए उन्हें शिद्दत से याद किया।

बता दें कि साठ के दशक तक भारतीय जनसंघ (पूर्ववर्ती भाजपा) के शीर्ष नेता रहे पंडित दीनदयाल उपाध्याय का जन्म २५ सितंबर, १९१६ में हुआ था। लोहिया के समकालीन रहे दीनदयाल जीवनपर्यंत अपनी निष्ठा व राजधर्म के प्रति ईमानदार रहे। राजनीति में उन्होंने कभी भी निज स्वार्थ को तवज्जो नहीं दी। इसलिये विपक्षी भी उन्हें सम्मान देते रहे। सुल्तानपुर जिले में १९०० बूथों पर भाजपा ने जयंती मनाने का दावा किया है। वहीं सरस्वती इंटर कालेज उमरी में आयोजित जयंती समारोह में एमएलसी शैलेंद्र प्रताप सिंह स्वयं मौजूद रहे।

उन्होंने कार्यक्रम की औपचारिकता के साथ-साथ कैंपस में स्वच्छता कार्यक्रम और पौधरोपण में भी प्रतिभाग किया। पड़ोसी बूथों पर सदस्यता अभियान भी चलाया गया। काॅलेज प्रबंधक आनन्द सिंह, प्रधानाचार्य राकेश कुमार सिंह आदि मौजूद रहे। जिला मुख्यालय पर भाजपा नगर अध्यक्ष आकाश जायसवाल के संयोजन व जिलाध्यक्ष डा आरए वर्मा की अगुवाई में सुपर मार्केट स्थित उपाध्याय पार्क में मुख्य कार्यक्रम हुआ। स्वच्छता अभियान चलाया गया।इस मौके पर पूर्व बीजेपी जिलाध्यक्ष करुणा शंकर द्विवेदी ने पंडित जी के आदर्श व विचार देशवासियों को सदैव प्रेरित करते रहेंगे।उन्होंने अपना जीवन राष्ट्र निर्माण के लिए समर्पित कर दिया। इस मौके पर पूर्व जिलाध्यक्ष जगजीत सिंह छंगू, प्रदेश कार्यसमिति सदस्य सुमन सिंह, पालिकाध्यक्ष प्रवीन कुमार अग्रवाल,पार्टी प्रवक्ता विजय सिंह रघुवंशी, शशीकांत पाण्डे,गांधी सिंह, कमला सिंह, अजय सिंह लीडर, विनोद कुमार पाण्डे, रेनू सिंह,अरुण सिंह आशीष मिश्र,राज कुमार सोनी, संदीप गुप्त, अनुज प्रताप सिंह, सतनाम सिंह, अंकित अग्रहरि, वीरेंद्र भार्गव, मोहित साहू, रामदेव अग्रहरि आदि मौजूद रहे।

अन्य समाचार