मुख्यपृष्ठनए समाचारचाचा की चुप्पी दर्शाती है लाचारी, रोहिणी ने सीएम नीतीश पर कसा...

चाचा की चुप्पी दर्शाती है लाचारी, रोहिणी ने सीएम नीतीश पर कसा तंज

सामना संवाददाता / पटना
बिहार सरकार में मंत्री और सीएम नीतीश कुमार के करीबी कहे जाने वाले अशोक चौधरी की ‘बढ़ती उम्र’ कविता पर सियासी घमासान जारी है। अब राष्ट्रीय जनता दल के सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव की बेटी रोहिणी आचार्या ने सीएम नीतीश कुमार पर तंज कसा है। सोशल मीडिया पर रोहिणी ने सीएम नीतीश कुमार को चाचा जी और मंत्री अशोक चौधरी को चाचा जी के चहेते प्यादे कहकर संबोधित किया।
इतना ही नहीं रोही ने लिखा कि सीएम की बेबसी और लाचारगी पर अफसोस है। चाचा जी के यहां सिर-फुटव्वल जारी है, विडंबना तो देखिए कि अब तो चाचा जी की ही बढ़ती उम्र पर उनके ही चहेते प्यादे द्वारा उठाया गया सवाल बड़ा भारी है। कहीं ऐसा तो नहीं कि जुगाड़ की मदद से खड़े किए गए चाचा जी के खेमे के अब बिखरने की बारी है। जारी उठापटक पर चाचा जी की चुप्पी उनकी लाचारी दर्शाती है। रोहिणी का यह पोस्ट सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है। मंत्री अशोक चौधरी ने अपनी कविता विवाद बढ़ने के बाद बिहार सरकार में किसी भी उलझन या असहमति होने की सभी बातों को दरकिनार करते हुए एक और ट्वीट किया। उसमें उन्होंने ‘मेरा नेता, मेरा अभिमान’ के तहत लिखा कि ‘कुछ तो लोग कहेंगे, लोगों का काम है कहना, तो सुनी-सुनाई बातों पर ध्यान देना छोड़ दीजिए। साथ ही सीएम नीतीश के साथ दो तस्वीरें भी साझा कर दीं।

अन्य समाचार