समाजवादी पार्टी के पदाधिकारियों ने किया प्रदर्शन
सामना संवाददता / मुरादाबाद
कुंदरकी विधानसभा क्षेत्र में उपचुनाव नजदीक आने के साथ ही राजनीतिक दलों की सक्रियता भी बढ़ गई है। सभी दल अपनी-अपनी तैयारी में जुटे हुए हैं। वहीं प्रशासन भी चुनाव कराने के लिए मतदाता सूची पुनरीक्षण के साथ ही अन्य तैयारी में जुटा हुआ है। इस बीच समाजवादी पार्टी के पदाधिकारियों ने कुंदरकी विधानसभा क्षेत्र में जीवित व्यक्तियों को मृत दिखा नाम काटे जाने का आरोप लगाते हुए कलेक्ट्रेट पर प्रदर्शन किया। हाथों में उनका वोट काटने का कारण लिखी हुई तख्तियां थीं।
समाजवादी पार्टी के पदाधिकारी एवं कार्यकर्ता जिलाध्यक्ष जयवीर सिंह यादव के नेतृत्व में कलेक्ट्रेट पर एकत्रित हुए। कुंदरकी विधानसभा से पूर्व विधायक हाजी रिजवान के साथ बड़ी संख्या में लोग पहुंचे। जिलाध्यक्ष जयवीर सिंह यादव ने कहा कि सरकार के इशारे, प्रशासन बीएलओ के माध्यम से वोट कटवाने में जुटा है। समाजवादी पार्टी के समर्थकों को मृत बताकर, अविवाहित लोगों को विवाहित बताकर दूसरे क्षेत्र में निवास दिखाकर भारी संख्या में वोट कटवाए जा रहे हैं। भाजपा सरकार हर हथकंडे अपनाने में लगी है। जनता समझ चुकी है झूठ का पुलिंदा और नफरत की राजनीति ज्यादा दिन नहीं चलती।
मेरे ही घर के पिताजी सहित तीन सदस्यों के वोट काट दिए गए हैं। राशन कोटेदारों, आंगनबाड़ी, लेखपाल, ग्राम प्रधान, ग्राम सचिव से सत्यापन करा कर आनलाइन आवेदन किए जाने के बावजूद बीएलओ रिपोर्ट लगाने से मना कर रहे हैं। बीएलओ, अधिकारियों और कर्मचारियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई और तथा मतदाता सूची में सुधार की मांग करते हुए सिटी मजिस्ट्रेट को ज्ञापन सौंपा।