मुख्यपृष्ठखेल७५ की उम्र में पांचवीं बार तलाक

७५ की उम्र में पांचवीं बार तलाक

७५ वर्ष की उम्र में पांचवीं बार रेसलिंग के दिग्गज पहलवान रिक फ्लेयर के फैंस उस वक्त हैरान रह गए उन्होंने सोशल मीडिया पर अपने तलाक का एलान किया। अपनी पांचवीं बीवी वेंडी बार्लों से विवाह के छह साल बाद अलग होनेवाले रिक ने सोशल मीडिया पर लिखा, वेंडी और मैंने १३ साल खूब आनंद लिया। हर एक कपल के साथ जैसा होता है, वैसे ही हमने उतार-चढ़ाव देखे हैं। मुझे लगता है कि सभी के लिए यह जानना जरूरी है कि हमने सम्मानजनक रूप से अलग होने का फैसला कर लिया है। मैं उनका हमेशा शुक्रगुजार रहूंगा, क्योंकि उन्होंने २०१७ में स्वास्थ्य में समस्या आने के बाद मेरा साथ दिया था। उन्होंने कभी मेरा साथ नहीं छोड़ा। इसी वजह से मैं हमेशा ही उनका शुक्रगुजार रहूंगा। हम दोनों ही अभी अलग-अलग प्रोजेक्ट पर काम कर रहे हैं और इसी वजह से हमारे लिए इस शेड्यूल में साथ रहना मुश्किल हो जाता है। मैं उन्हें आने वाले प्रोजेक्ट के लिए शुभकामनाएं दूंगा और मुझे पता है कि वो मेरा सपोर्ट करती हैं।’ बता दें कि ७५ वर्षीय फ्लेयर ने सितंबर २०१८ में वेंडी बार्लो से शादी की थी। उन्होंने घोषणा की कि दोनों जनवरी २०२२ में कुछ समय के लिए अलग हो गए थे, लेकिन अंतत: फिर से साथ आ गए। बार्लो फ्लेयर की पांचवीं पत्नी थीं। इससे पहले लेस्ली गुडमैन, एलिजाबेथ हैरेल, टिफनी वैनडेमार्क और जैकलीन बीम्स से शादी की थी।

अन्य समाचार