कार दुर्घटना में गंभीर रूप से घायल होनेवाले भारतीय विकेटकीपर-बल्लेबाज ऋषभ पंत ने लंबे समय के बाद वापसी करते हुए टेस्ट क्रिकेट में न केवल शानदार शतक जमाया, बल्कि आईसीसी रैंकिंग के टॉप-१० में छठे स्थान पर प्रवेश कर उन्होंने जबरदस्त छलांग लगाई है। ऋषभ ने भले ही छठे स्थान पर प्रवेश पा लिया हो, लेकिन भारतीय कप्तान रोहित शर्मा और विराट कोहली लिस्ट में खिसक गए। ऋषभ पंत (७३१ रेटिंग अंक) ने चेन्नई बांग्लादेश के खिलाफ दो टेस्ट मैच की सीरीज के पहले मैच में शतक जड़ा था। बल्लेबाजों की रैंकिंग में छठे, जबकि सलामी बल्लेबाज यशस्वी जायसवाल (७५१) टेस्ट मैच की पहली पारी में अर्धशतक की बदौलत पांचवें स्थान पर पहुंच गए। भारतीय कप्तान रोहित शर्मा ने हालांकि शीर्ष १० में अपना स्थान बरकरार रखा है, लेकिन वह पांच स्थान खिसक गए हैं और १०वें स्थान पर बने हुए हैं। उनके ७१६ रेटिंग अंक हैं। कोहली को भी पांच स्थान का नुकसान हुआ, जिससे वह शीर्ष १० से बाहर हो गए और अब वह तालिका में १२वें स्थान पर हैं।