विक्रम सिंह/सुल्तानपुर
पुरानी पेंशन योजना के लिए गुरुवार को शिक्षकों व कर्मचारियों का आक्रोश सड़कों पर उमड़ता दिखाई दिया। आल टीचर्स वेलफेयर्स एसोसिएशन (अटेवा) के आह्वान पर अयोध्या परिक्षेत्र के सुल्तानपुर जिले में दोपहर बाद आक्रोश रैली निकली। जिसमें विभिन्न विभागों के सरकारी कर्मचारियों की बड़ी संख्या अनेकों कर्मचारी संगठनों के बैनर तले इस आंदोलन में शरीक हुई। कलेक्ट्रेट के सामने एकत्रीकरण के बाद सारे शहर में नारेबाजी के साथ ये आक्रोश हरेक सड़क पर से होकर गुजरा। इसके बाद डीएम के प्रतिनिधि को ज्ञापन सौंपकर अटेवा प्रमुख ने आंदोलन को विराम दिया।
अटेवा के स्थानीय प्रमुख अशोक सिंह गौरा की अगुवाई में मार्च व रैली का श्रीगणेश हुआ दोपहर बाद तिकोनिया पार्क से। बड़ी संख्या में शिक्षक व कर्मचारियों ने बाइक रैली निकाली गई। चारपहिया वाहन पर लगे माइक से नारेबाजी करती जनपदीय टीम और उसके पीछे दुपहिया वाहनों पर सैकड़ों महिलाओं की कतार थी। इसके बाद कर्मचारी शिक्षकों का लंबा कारवां ..। आयोजकों का दावा है कि करीब ४००० लोग इस प्रदर्शन में शामिल हुए। रैली डाकखाना चौराहा, शाहगंज, दरियापुर, पयागीपुर, मंडी होते हुए अमहट पहुंचा, और फिर वापस बरास्ते मेडिकल कालेज चौराहा-रोडवेज होते हुए कलेक्ट्रेट पहुंचकर मुख्यमंत्री और प्रधानमंत्री को संबोधित ज्ञापन दिया जिलाधिकारी के प्रतिनिधि को ज्ञापन पढ़कर सुनाया गया।इस अवसर पर राजकीय नर्सेज संघ के जिलाध्यक्ष राज प्रताप सिंह, पंचायती राज विभाग ग्रामीण सफाई कर्मचारी संघ के अध्यक्ष डीडी चौहान,जिला मंत्री अमित यादव,अटेवा जिला आईटी प्रभारी चन्द्रपाल राजभर,अनुदेशक संघ के अध्यक्ष मनोज कुमार सिंह , फार्मासिस्ट एसोसिएशन के जिलाध्यक्ष शशिकांत मिश्र,अटेवा जिला उपाध्यक्ष एवं राजकीय नर्सेज संघ के जिला उपाध्यक्ष चंद्रिका प्रसाद,एग्रीकल्चर मिनिस्ट्रियल एसोसिएशन कृषि विभाग के मंत्री वाहिदअली, डीपीए सुल्तानपुर के उपाध्यक्ष एसएन मिश्र,फार्मासिस्ट संतोष बरनवाल,नर्सिंग ऑफिसर रेनू मिश्रा, नर्सिंग ऑफिसर स्मिता बौद्ध, सीनियर नर्सिंग ऑफिसर मुरेता, नियमित वर्कचार्ज कर्मचारी संघ लोक निर्माण विभाग के जिलाध्यक्ष विनोद कुमार साहू, मंत्री ओम प्रकाश यादव, मिनिस्ट्रियल एसोसिएशन लोक निर्माण विभाग के जिलाध्यक्ष राम बहादुर यादव एवं उपाध्यक्ष विजय कुमार, राजकीय वाहन चालक संघ के वरिष्ठ उपाध्यक्ष मसीद अहमद,मंत्री देवनारायण, राज्य कर्मचारी संयुक्त परिषद के अध्यक्ष श्याम नारायण यादव,स्वास्थ्य विभाग के मंत्री राम रतन,संयुक्त मोर्चा के संयोजक एवं विकास भवन कर्मचारी संघ के पूर्व जिला अध्यक्ष भानु प्रताप श्रीवास्तव, विकास भवन कर्मचारी संघ के जिला अध्यक्ष मनोज कुमार श्रीवास्तव, जूनियर हाई स्कूल शिक्षक संघ के अध्यक्ष रणधीर सिंह, नलकूप चालक संघ के जिला अध्यक्ष मुन्नालाल वर्मा, सिंचाई विभाग चालक संघ के अध्यक्ष फतेह बहादुर सिंह,वरिष्ठ सहायक सिंचाई विभाग के दिनेश कुमार यादव,अंतर्जनपदीय संगठन के प्रदेश प्रवक्ता सर्वेश सिंह, शैक्षिक महासंघ के मांडलिक मंत्री एवं जिलाध्यक्ष अशोक कुमार सिंह, पशुपालन विभाग के जिला मंत्री अजय सिंह, राजकीय शिक्षक संघ के जिला मंत्री केशव प्रसाद सिंह,लेखपाल संघ के जिलाध्यक्ष राधेश्याम शुक्ल, राजकीय आईटीआई संघ सुल्तानपुर के जिला अध्यक्ष डीडी मिश्रा, वार्ड बॉय वार्ड बॉय अल्ताफ अली,मोहम्मद आदिल, विनय यादव,मोहम्मद रुस्तम,सूरज उपाध्यक्ष चुन्नीलाल, मोहम्मद सिद्दीक, कमालुद्दीन,ओटीए स्वास्थ्य विभाग ओमप्रकाश तिवारी,प्राथमिक शिक्षा मित्र संघ के जिला अध्यक्ष बृजेश पांडे एवं आदर्श शिक्षामित्र ऐसोसिएशन के जिला अध्यक्ष दिनेश चंद्र, महिला प्राथमिक शिक्षक की जिला अध्यक्ष गायत्री सिंह के साथ विभिन्न संगठनों के कर्मचारी उपस्थित रहे।