मुख्यपृष्ठसमाज-संस्कृतियुवाओं को भारतीय संस्कृति से जोड़ रही है "उदभव" - जनरल उपेंद्र...

युवाओं को भारतीय संस्कृति से जोड़ रही है “उदभव” – जनरल उपेंद्र द्विवेदी

दीपक तिवारी/ मध्यप्रदेश
ग्वालियर में “उदभव” भारतीय संस्कृति को वैश्विक मानचित्र पर उच्चतम स्तर पर ले जाने के लिए प्रतिबद्ध तरीके से जो कार्य कर रही है, वह अत्यंत सराहनीय है। आज युवाओं को अपनी संस्कृति से जोड़कर रखने का जो कार्य उदभव कर रही है, वह अनमोल है। उक्त उद्गार भारतीय थल अध्यक्ष उपेंद्र द्विवेदी के थे, जो उन्होंने उदभव के प्रतिनिधि मंडल के साथ एक औपचारिक मुलाकात में थल सेना मुख्यालय में व्यक्त किए। उन्हाेंने कहा कि ग्वालियर संगीत की नगरी है। मुझे निश्चित ही उदभव के आयोजन में ग्वालियर आने में प्रसन्नता होगी।
इस अवसर पर उदभव की ओर से अपने 25 वर्षों की यात्रा पर प्रकाशित स्मारिका “ग्वालियर टू रोम ” थलसेना अध्यक्ष को भेंट की तथा उन्हें उदभव के द्वारा राष्ट्रीय अंतरराष्ट्रीय स्तर पर किए जा रहे कार्यों की जानकारी दी। उदभव की ओर से थलसेना अध्यक्ष उपेंद्र द्विवेदी को उदभव उत्सव में ग्वालियर आने के लिए आमंत्रित भी किया। उदभव के प्रतिनिधिमंडल में अध्यक्ष डॉ केशव पांडेय, सचिव दीपक तोमर एवं सह सचिव प्रवीण शर्मा शामिल थे।

अन्य समाचार