बदायूं नगर के नालापार निवासी आमिर ने ऊंची जाति की लड़की से प्रेम विवाह किया तो लड़की पक्ष के लोगों ने आमिर के छोटे भाई अरशद को अगवा कर लिया। उसे अपने घर ले जाकर बंधक बनाकर करंट लगाया, बेल्टों, लोहे की जंजीर और लाठी डंडों से पीटा। रात भर पीट-पीट कर मरणासन्न स्थिति में पहुंचा दिया। इसके बाद सुबह चोरी करने का आरोप लगाते हुए सड़क किनारे छोड़कर भाग गए। युवक को पीटने और उल्टा टांग कर छोड़े जाने का वीडियो किसी ने सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया, जिससे परिजनों को जानकारी हुई।
वीडियो से क्षेत्र में भी सनसनी पैâल गई। इसकी जानकारी होने के बाद पुलिस ने अरशद को मेडिकल परीक्षण के लिए भेजा। बड़े भाई आमिर के शिकायती पत्र के आधार पर नौ नामजद समेत १९ आरोपियों के खिलाफ प्राथमिकी पंजीकृत कर तीन आरोपियों की गिरफ्तारी कर ली गई है। शेष फरार हैं, जिनकी तलाश की जा रही है। दातागंज कोतवाली क्षेत्र के मोहल्ला नालापार निवासी आमिर हुसैन ने शिकायती पत्र देते हुए पुलिस को बताया कि उनका छोटा भाई अरशद मंगलवार रात करीब ११:३० बजे दुर्गा देवी मंदिर चौराहा पर गया था।
इसी दौरान मोहल्ला अरेला निवासी आरोपी वहां पहुंचे और उनके भाई अरशद का अपहरण कर जमील के घर ले गए। वहां उसे बंधक बनाकर कहा कि नीची जाति का होने के बाद भी तेरे भाई ने हमारे परिवार की बेटी से शादी की है। अब उसका परिणाम भुगत। इसके बाद उन सभी ने मिल कर अरशद को करंट लगाया, लाठी डंडे व बेल्टों से बेरहमी से पीटा। जान से मारने के लिए धारदार हथियारों से भी प्रहार किया। इसके बाद चोर बताकर सरेराह पीटते, घसीटते और उल्टा टांग कर रास्ते के किनारे मरा हुआ समझ छोड़कर फरार हो गए। इससे उनके भाई को गंभीर चोट आई हैं।