मुख्यपृष्ठनए समाचारदेशभर में जगहंसाई ... कंगना को बेकार बता रहे भाजपाई!

देशभर में जगहंसाई … कंगना को बेकार बता रहे भाजपाई!

सामना संवाददाता / नई दिल्ली
अभिनेत्री सांसद कंगना रनौत ने बीजेपी का सिरदर्द बढ़ा दिया है। अब बीजेपी के प्रवक्ता कंगना की कड़ी आलोचना कर रहे हैं। इसलिए राजनीतिक गलियारों में यह भावना पैâल गई है कि पार्टी देश के सामने हंसी का पात्र बन गई है। भाजपा प्रवक्ता जयवीर शेरगिल ने अपना गुस्सा व्यक्त करते हुए गुरुवार को कहा कि मंडी सांसद कंगना रनौत का तीन कृषि कानूनों को फिर से लागू करने की मांग वाला बयान `निराधार और अतार्किक’ है। शेरगिल ने कहा कि कंगना के `सिख समुदाय और किसानों के खिलाफ लगातार बेकार, निराधार और अतार्किक बयानों ने पीएम नरेंद्र मोदी की `छवि’ को नुकसान पहुंचाया है।

अन्य समाचार