सामना संवाददाता / भागलपुर
बिहार में पुलों के गिरने का सिलसिला थमने का नाम नहीं ले रहा है। एक बार फिर से पुल टूटकर गिर गया है। मिली जानकारी के अनुसार, भागलपुर के पीरपैंती प्रखंड के बाबूपुर बाखरपुर पूर्वी पंचायत के बीच का पीडब्ल्यूडी द्वारा निर्मित पुल टूट गया है, जिससे आवागमन पूरी तरीके से बाधित हो चुका है। बताया जा रहा है कि २ साल पहले बना यह पुल देर रात ध्वस्त हो गया है। पुल टूट जाने के कारण अब प्रखंड मुख्यालय और बाजार से इसका संपर्क पूरी तरह से खत्म हो चुका है। वहीं पुल टूटने के बाद ग्रामीण तो मौके पर पहुंच गए, लेकिन जिला प्रशासन के अधिकारी इसे देखने तक नहीं पहुंचे। पुल गिरने की वजह से ग्रामीण काफी परेशान हैं। मजबूरी में लोग जान जोखिम में डालकर पानी के बीच से आवाजाही कर रहे हैं।