मुख्यपृष्ठग्लैमरइतनी एनर्जी लाती कहां से हो?

इतनी एनर्जी लाती कहां से हो?

बॉलीवुड एक्ट्रेस ऐश्वर्या राय हाल ही में पेरिस फैशन वीक में रैंप पर अपनी अदाएं दिखाती नजर आई थीं। अब पेरिस से लौटते ही ऐश्वर्या अपनी बेटी आराध्या संग आईफा अवॉर्ड्स के लिए अबू धामी रवाना हुर्इं, जहां से उनकी तस्वीरें सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रही हैं। लोग उनसे यही पूछ रहे हैं कि ऐश्वर्या इतनी एनर्जी लाती कहां से हैं, जो बैक टू बैक इतने टूर कर रही हैं।

अन्य समाचार