मुख्यपृष्ठग्लैमरबदतमीज बॉडीगार्ड

बदतमीज बॉडीगार्ड

श्रद्धा कपूर काफी फेमस एक्ट्रेस हैं और इस बात का अंदाजा तो इसी बात से लग जाता है कि वो इंस्टाग्राम पर सबसे ज्यादा फॉलो की जानेवाली भारतीय एक्ट्रेस हैं, लेकिन हाल ही में उनसे जुड़ी एक घटना सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है। दरअसल, एक्ट्रेस हाल ही में एक स्क्रीनिंग में शामिल होने के लिए पहुंची थीं। इसी दौरान एक फैन एक्ट्रेस के करीब जाने की कोशिश कर रहा था, तो श्रद्धा के बाउंसर ने उस फैन को जोर से धक्का मार दिया। सोशल मीडिया पर इसका वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है। लोग तरह-तरह के कमेंट्स कर रहे हैं। कई लोगों ने श्रद्धा के बॉडीगार्ड को बदतमीज बताया है तो कइयों का मानना है कि फैंस को भी अपना दायरा समझना चाहिए और सेलेब्रिटी के इतने नजदीक नहीं जाना चाहिए कि कोई ऐसी घटना हो जाए।

अन्य समाचार