– अमित शाह और फडणवीस को लिखा पत्र
सामना संवाददाता / मुंबई
बदलापुर यौन शोषण के आरोपी अक्षय शिंदे की पुलिस एनकाउंटर में मौत के बाद अब उसके परिवार वालों को धमकी दी जा रही है। यही नहीं अक्षय शिंदे का केस लड़नेवाले वकील को भी धमकी दी गई है। परिवार वालों ने इस बाबत केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह और महाराष्ट्र के गृह मंत्री देवेंद्र फडणवीस को पत्र लिखा है, जिसमें उन्होंने अपनी और वकील की सुरक्षा की मांग की है।
पुलिस पर लगाए आरोप
गृह मंत्रियों को भेजे गए पत्र में अक्षय शिंदे के पिता अन्ना शिंदे ने लिखा है कि मेरे बेटे अक्षय शिंदे को पुलिस ने राजनीतिक लाभ के लिए फर्जी मुठभेड़ में मार दिया। इस बारे में एक आपराधिक रिट याचिका अदालत में लंबित है। याचिका दायर करने से पहले और बाद में मुझे और मेरे परिवार को धमकियां मिली हैं। इसके अलावा हमारे वकील एड. अमित कतरनवरे को भी धमकियां मिली हैं, सोशल मीडिया पर कुछ लोगों ने उनकी बेटी को नुकसान पहुंचाने की धमकी दी है।
शव को दफनाया जाएगा?
परिवार वालों का दावा है कि हाई कोर्ट में जनहित याचिका (पीआईएल) दायर करने के बाद से उन्हें लगातार धमकियां मिल रही हैं, जिससे वे असुरक्षित महसूस कर रहे हैं। इसके अलावा परिवार ने अक्षय के शव को दफनाने के लिए सुरक्षित जगह उपलब्ध कराने को लेकर बदलापुर पुलिस से भी संपर्क किया है। अक्षय शिंदे का केस लड़नेवाले एड. अमित कतरनवरे ने बताया कि अक्षय शिंदे की इच्छा थी कि उसे दफनाया जाए और हमने अदालत को सुरक्षित जगह खोजने और इस अनुरोध को पूरा करने के लिए सूचित किया है। वहीं ठाणे पुलिस के एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने बताया कि मामले की जांच राज्य सीआईडी द्वारा की जा रही है और शव अभी भी उनके पास है। स्थानीय नागरिक शव को दफनाने की जगह की व्यवस्था करने के लिए जिम्मेदार हैं, जबकि पुलिस अंतिम संस्कार के लिए सुरक्षा प्रदान करेगी।