– अन्य सब्जियों के दाम भी छू रहे आसमान
सामना संवाददाता / मुंबई
मानसून अब समाप्ति की ओर है, लेकिन जाते-जाते यह आम लोगों को झटका दे रहा है। तेज बारिश से सब्जियों की फसलों को भारी क्षति पहुंची है। ऐसे में सभी सब्जियों के दाम आसमान छूने लगे हैं, वहीं प्याज लोगों को रुलाते हुए ७० रुपए प्रति किलो तक पहुंच गई है। ऐसे में आम लोगों पर महंगाई की मार पड़ रही है।
मिली जानकारी के अनुसार, मेट्रो शहरों के ज्यादातर खुदरा बाजारों में प्याज और टमाटर की कीमतें ७० रुपए प्रति किलो तक पहुंच गई हैं। हरी सब्जियों के दाम भी बढ़ गए हैं। बड़े शहरों में शिमला मिर्च और पालक जैसी हरी सब्जियों के दाम १०० रुपए प्रति किलो तक पहुंच गए हैं। इससे आम लोगों के लिए रसोई का बजट संभालना मुश्किल हो रहा है।
हर साल इसी महीने में बढ़ते हैं दाम
दरअसल, हर साल बारिश के मौसम में इसी महीने में सब्जियों की कीमतों में बढ़ोतरी देखी जाती है, फिर इनकी कीमतें धीरे-धीरे कम होती जाती हैं। प्याज की बढ़ती कीमत पर काबू पाने के लिए पांच सितंबर से प्रमुख शहरों में रियायती दरों पर प्याज की बिक्री शुरू कर दी गई है। इसके तहत लोगों को ३५ रुपए प्रति किलो की रियायती दर पर प्याज उपलब्ध कराया जा रहा है।
बारिश से प्रभावित हुआ उत्पादन
सब्जी और फल बाजार के व्यापारियों का कहना है कि भारी बारिश के कारण महाराष्ट्र, हिमाचल प्रदेश, आंध्र प्रदेश जैसे प्रमुख सब्जी उत्पादक राज्यों में उत्पादन प्रभावित हुआ है, जो एशिया का सबसे बड़ा राज्य है। दूसरी ओर बारिश से सड़कें क्षतिग्रस्त होने से आपूर्ति श्रृंखला बाधित हो गई है।