अमिताभ श्रीवास्तव
वो समय आ चुका है, जब सचिन पुत्र अर्जुन तेंदुलकर डेब्यू कर सकते हैं। यह उनके लगातार अच्छे प्रदर्शन को देखते हुए समझा जाने लगा है। सिलेक्टर्स की टेबल पर टी-२० के खिलाड़ियों में एक नाम अर्जुन तेंदुलकर का भी है। जी हां, बांग्लादेश के खिलाफ होनेवाली टी-२० सीरीज में अर्जुन तेंदुलकर की किस्मत चमक सकती है। अर्जुन को बांग्लादेश के खिलाफ होनेवाली टी-२० सीरीज में मौका दिया जा सकता है। अर्जुन एक तेज गेंदबाजी ऑलराउंडर हैं और टीम इंडिया में ऐसे खिलाड़ियों की कमी है। इसी को ध्यान में रखते हुए अर्जुन को मौका दिया जा सकता है। अर्जुन ने घरेलू क्रिकेट में गेंद के साथ काफी अच्छा प्रदर्शन किया है। चर्चा है कि बांग्लादेशी टीम के खिलाफ टी-२० सीरीज में अर्जुन को दिग्गज हरफनमौला खिलाड़ी हार्दिक पांड्या की जगह मौका दिया जा सकता है। दरअसल, हार्दिक को हाल ही में रेड बॉल के साथ अभ्यास करते हुए देखा गया है और ऐसे में अगर वे टेस्ट क्रिकेट खेलने के लिए राजी होते हैं, तो उन्हें इस सीरीज में आराम दिया जा सकता है।
क्वींस बनाएंगी किंग
क्वींस बनाएंगी किंग। जी हां, महिला विश्वकप शुरू होने को है और इसमें टीम इंडिया की महिला खिलाड़ी यूएई पहुंच गई हैं। सबकी नजर टीम इंडिया पर लगी हुई है और टीम इंडिया की कप्तान हरमनप्रीत को भी लग रहा है कि इस बार विश्वकप ट्रॉफी उनके हाथों में ही होगी। यह केवल हरमन को ही नहीं, बल्कि ऑस्ट्रेलिया की पूर्व कप्तान को भी लगता है। ऑस्ट्रेलिया की पूर्व कप्तान लीसा स्थालेकर का मानना है कि यूएई में होनेवाले आगामी महिला टी-२० विश्व कप जीतने के लिए इंडिया की संभावनाएं बहुत ज्यादा हैं। उन्हें यह भी लगता है कि ३-२० अक्टूबर तक होनेवाले इस टूर्नामेंट में इंडिया को अच्छी शुरुआत देने के लिए सलामी बल्लेबाज शैफाली वर्मा और स्मृति मंधाना पर बहुत कुछ निर्भर करेगा। विश्व कप में टीम इंडिया को ग्रुप ए में गत चैंपियन ऑस्ट्रेलिया, न्यूजीलैंड, पाकिस्तान और श्रीलंका के साथ रखा गया है। हरमनप्रीत कौर की अगुआई वाली टीम अपना पहला महिला टी-२० विश्व कप खिताब जीतने का लक्ष्य लेकर चल रही है। क्रिकेट की ये क्वींस अपने देश को किंग बनाने के लिए तैयार हैं।
ओपनरों पर गिरी आकाशीय बिजली
कानपुर के बादलों वाले आकाश से बारिश की संभावनाओं के मध्य मैदान पर जो कुछ हुआ वह बांग्लादेश के ओपनर सह नहीं पाए। टॉस जीतकर टीम इंडिया ने बांग्लादेश को बल्लेबाजी का न्यौता दिया और ओपनर्स हसन-इस्लाम की जोड़ी ने ठोस शुरुआत करने की ठानी। बुमराह और सिराज जैसे आग्नेय अस्त्रों को भी जब वो झेल रहे थे तो रोहित ने अपने तरकश का तीसरा अस्त्र निकाला। इस अस्त्र से बिजली कौंधी और धड़ाधड़ विकेट गिर गए। जी हां, यह आकाशीय बिजली का कमाल था, जो बांग्लादेशी ओपनर्स पर गिरी। २६ रनों के कुल स्कोर पर आकाशदीप ने पहला विकेट झटका और इसके तुरंत बाद जब बांग्लादेश के २९ रन खाते में थे दूसरा विकेट निकाला। पहले यशस्वी जायसवाल के हाथों हसन को वैâच करवाया तो बाद में इस्लाम को पगबाधा आउट किया। हालांकि, इसके बाद कप्तान शांतो ने आकर पारी संभाली।
(लेखक वरिष्ठ खेल पत्रकार व टिप्पणीकार हैं।)