मुख्यपृष्ठखेलहमें मुंबई के गड्ढों की आदत है!

हमें मुंबई के गड्ढों की आदत है!

कानपुर में हो रहे भारत-बांग्लादेश टेस्ट मुकाबले की कमेंट्री के दौरान टीम इंडिया के पूर्व क्रिकेटर सुनील गावस्कर ने अयोध्या जानेवाली सड़क की जमकर तारीफ करते हुए अपना शानदार अनुभव शेयर किया। दरअसल, ड्रिंक्स ब्रेक खत्म होने के बाद जैसे ही सुनील गावस्कर कमेंट्री करने आए दिनेश कार्तिक बोले कि सुनील गावस्कर अभी अयोध्या दर्शन करके आए हैं। दिनेश कार्तिक की बात पर गावस्कर ने अपने अयोध्या अनुभव को साझा करते हुए कहा, ‘हमको तो मुंबई के गड्ढों की आदत है, ऐसा लगता है कि मुंबई में सड़क बनानेवालों का हर साल बेनिफिट मैच होता है। वो हर साल सड़क बनाते हैं और हर साल वहां गड्ढे बन जाते हैं।’ गावस्कर ने कहा, ‘मैं रामलला के दर्शन पाकर धन्य हो गया।’ गावस्कर ने कहा कि राम मंदिर हिंदुओं के लिए आस्था का बड़ा केंद्र है और सभी को रामलला के दर्शन के लिए यहां पहुंचना चाहिए।

अन्य समाचार