कानपुर में भारत और बांग्लादेश के बीच दूसरे टेस्ट का पहला दिन बारिश के कारण भले ही जल्दी खत्म हो गया हो, लेकिन अंपायर द्वारा शादमान इस्लाम को आउट करार न दिए जाने पर जब कप्तान रोहित शर्मा ने डीआरएस लिया और स्क्रीन पर दूध का दूध और पानी का पानी होते देख रोहित का मुंह खुशी से खुला का खुला रह गया, जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। बता दें कि टॉस गंवाकर पहले बल्लेबाजी करते हुए बांग्लादेश ३ विकेट पर १०७ रन ही बना पाई। वहीं शानदार गेंदबाजी करते हुए आकाश दीप ने दो विकेट झटके। जाकिर हसन को आउट करने के बाद आकाश ने शादमान इस्लाम को २४ रन पर एलबीडब्ल्यू आउट कर दिया। हालांकि, अंपायर ने पहले आकाश दीप की अपील को इग्नोर कर शादमान को आउट करार नहीं दिया, लेकिन कप्तान रोहित शर्मा द्वारा डीआरएस लेने के बाद स्क्रीन पर देखा गया कि गेंद सीधा स्टंप्स में जाकर लग रही थी। इसके बाद रोहित का रिएक्शन देखने लायक था।