मुख्यपृष्ठग्लैमरअटक गई ‘मौला जट्ट'

अटक गई ‘मौला जट्ट’

पिछले कुछ समय से एक पाकिस्तानी फिल्म ‘द लेजेंड ऑफ मौला जट्ट’ के यहां हिंदुस्थान में रिलीज होने की चर्चा थी। तारीख आदि फाइनल हो गई थी। लोगों को आश्चर्य भी हो रहा था कि ऐसा क्या चेंज आ गया, जो यह फिल्म रिलीज हो रही है। असल में आतंकी हमले के बाद दोनों देशों में एक दूसरे की फिल्में नहीं रिलीज होतीं। बहरहाल, अब पता चला है कि ‘मौला जट्ट’ अटक गई है। रिपोर्ट के अनुसार, यह पाकिस्तानी फिल्म ‘द लेजेंड ऑफ मौला जट्ट’ हिंदुस्थान में रिलीज नहीं होगी। इससे पहले रिपोर्ट्स में कहा गया था कि फिल्म सिर्फ पंजाब में उपलब्ध होगी। बताया जाता है कि इसे रिलीज न करने का पैâसला इसलिए लिया गया है क्योंकि २०१९ से पाकिस्तान में भारतीय फिल्मों को रिलीज करने की अनुमति नहीं है।

अन्य समाचार