सामना संवाददाता / मुंबई
महाविकास आघाडी में सीटों का बंटवारा अंतिम चरण में पहुंच गया है। चुनाव होगा, यह तय है। कांग्रेस नेता बालासाहेब थोरात ने कल विश्वास जताया कि महाविकास आघाडी १८० सीटें जीतेगी। थोरात ने यह भी कहा कि फडणवीस को यह तय करना चाहिए कि ग्रैंड अलायंस का विपक्षी नेता कौन होगा। इस दौरान उन्होंने बीजेपी की जमकर आलोचना की।
बता दें कि अकलुज में कार्यक्रम के लिए रवाना होने से पहले कांग्रेस नेता बालासाहेब थोरात ने श्री विठ्ठल रुक्मिणी माता का दर्शन किया। इसके बाद उन्होंने पत्रकारों से बातचीत की। इस दौरान उन्होंने बीजेपी की आलोचना की है। भाजपा की हरकतें लोकतंत्र विरोधी हैं। ऑपरेशन लोटस का मतलब है, पैसा दो और विधायक तोड़ो। उन्होंने कहा कि जनता बीजेपी की नीति को समझ चुकी है। हर्षवर्धन पाटील को बड़ा मौका मिला है। उनमें क्षमता है। मुझे लगता है कि मैंने बीजेपी में जाकर गलती की। उन्होंने हर्षवर्धन पाटील का समर्थन करते हुए कहा कि उनका व्यक्तित्व कांग्रेस की विचारधारा में बना है। न्याय दिलाना मराठा समुदाय की भूमिका है। पृथ्वीराज चव्हाण ने इस संबंध में प्रयास किया। हमारी शक्ति खत्म हो गई है। इसके बाद उन्होंने कोर्ट में पैरवी नहीं की।
थोरात ने कहा कि १६ फीसदी आरक्षण संभव है। उनकी राय थी कि मराठा समुदाय को किसी भी तरह से आरक्षण और अवसर मिलना चाहिए। राज्य में महागठबंधन को लेकर नाराजगी है। दूसरी ओर थोरात ने कहा कि महाविकास आघाडी में सीटों का आवंटन अंतिम चरण में पहुंच गया है।