मुख्यपृष्ठनए समाचारमुंबई में नहीं, सूरत में करो दशहरा सम्मेलन ... शिंदे के लिए सबसे...

मुंबई में नहीं, सूरत में करो दशहरा सम्मेलन … शिंदे के लिए सबसे अच्छा विकल्प…- घाती गुट पर बरसे संजय राऊत

– उनके गुट का जन्म भी वहीं हुआ

सामना संवाददाता / मुंबई
एकनाथ शिंदे को मुंबई में दशहरा सम्मेलन नहीं करना चाहिए। उनके दशहरा सम्मेलन का स्थान सूरत में है, जहां उनकी पार्टी का जन्म हुआ है। शिंदे की पार्टी को दो-ढाई साल पूरे हो गए हैं इसलिए उनके दशहरा सम्मेलन के लिए दो स्थान है, जहां वे दशहरा सम्मेलन कर सकते हैं। इसमें पहला स्थान सूरत, जबकि दूसरा गुवाहाटी है। कामाख्या मंदिर के सामने अथवा जिस होटल में वे रूके थे, वहां वे दशहरा सम्मेलन कर सकते हैं। सूरत उनके लिए सबसे अच्छा विकल्प है, क्योंकि उनकी पार्टी का जन्म वहीं हुआ है। इस तरह से शिवसेना (उद्धव बालासाहेब ठाकरे) नेता व सांसद संजय राऊत जमकर घाती गुट पर बरसे।
सांसद संजय राऊत ने कल प्रेस कॉन्प्रâेंस में जोरदार हमला बोलते हुए कहा है कि लाडली बहन योजना, लाडली बहनों के लिए नहीं है, बल्कि यह कल होनेवाले चुनाव में घाती गुट के लिए वोट पाने और वोट खरीदने की योजना है। संजय राऊत ने हमला बोलते हुए कहा कि भले ही राज्य के खजाने में पैसा नहीं है, लेकिन अन्य सभी प्रमुख योजनाओं और परियोजनाओं का पैसा इस लाडली बहन योजना में भेज दिया गया है। उन्होंने कहा कि लाडली बहन योजना को लेकर सत्ताधारियों के बीच लड़ाई चल रही है। देवेंद्र फडणवीस ने सभी लाडली बहनों को एक व्यक्तिगत पत्र भेजा है। इसमें से ‘मुख्यमंत्री’ ही शब्द हटा दिया गया है। संजय राऊत ने गडकरी के बयान का आधार लेते हुए कहा कि वे जो कहते हैं, वह सही है, लेकिन जब खजाने में पैसा नहीं है, जब अन्य योजनाएं बंद हो रही हैं, तो इस तरह पैसे की हेरा-फेरी और बर्बादी हो रही है। ऐसे में केंद्र सरकार को अपनी जिम्मेदारी और कर्तव्य दोनों निभाने चाहिए।

अन्य समाचार