सामना संवाददाता / मुंबई
शराब के आदि बन चुके पियक्कड़ों के लिए बुरी खबर सामने आई है। एक हालिया शोध में पता चला है कि शराब पीने वालों को एक या दो तरह के नहीं, बल्कि छह तरह के जानलेवा वैंâसर होने का खतरा बना रहता है। इसके कारण न सिर्फ शराब पीनेवालों को, बल्कि उनके परिवार को भी परेशानी हो सकती है।
अमेरिकन एसोसिएशन फॉर कैंसर रिसर्च की २०२४ वैंâसर प्रगति रिपोर्ट के अनुसार, कम या अधिक मात्रा में शराब पीने से विभिन्न प्रकार के कैंसर का खतरा बढ़ जाता है। इस नए शोध से पता चला है कि शराब का सेवन कैंसर के सभी मामलों में पांच फिसदी से अधिक जुड़ा हुआ है। मोटापे और सिगरेट के बाद शराब घातक कैंसर के बढ़ते खतरे का तीसरा प्रमुख कारण है। शराब के सेवन से ब्रेन, नेक, एसोफेजल स्कैमस सेल कार्सिनोमा, ब्रेस्ट, कोलोरेक्टल, लीवर और पेट का कैंसर हो सकता है।
एएसीआर रिपोर्ट में यह भी कहा गया है कि अगर कोई शराब पीना बंद कर दे तो संबंधित वैंâसर का खतरा आठ फीसदी और सभी प्रकार के वैंâसर का खतरा चार फीसदी कम हो सकता है। विशेषज्ञों के मुताबिक, बार-बार शराब पीने से कई अंगों पर असर पड़ता है।