मुख्यपृष्ठसमाज-संस्कृतिसरोवर में किया तर्पण-पिंडदान

सरोवर में किया तर्पण-पिंडदान

पुष्कर । शिवसेना के श्यामसुंदर पाराशर ने  हिंदूहृदयसम्राट शिवसेनाप्रमुख  श्री बाला साहेब ठाकरे व राजस्थान शिवसेना के पूर्व प्रदेश इकाई प्रमुख मुरली बोहरा के सरोवर में तर्पण व पिंडदान कर उनकी आत्म शांति की कामना की। पाराशर ने बताया कि सोमवार को शिवसेना प्रदेश इकाई प्रमुख बोहरा की पुण्यतिथि के उपलक्ष्य में उनके व उनकी पत्नी समेत शिवसेनाप्रमुख  बालासाहेब ठाकरे व उनकी धर्मपत्नी मीना ताई ठाकरे मां साहेब का वैदिक मंत्रोच्चार के बीच पुष्कर सरोवर में तर्पण व पिंडदान कर्म किए।

अन्य समाचार