फिल्म ‘पुष्पा’ का गीत ‘ऊ अंटावा’ सुपरहिट रहा था। इस गाने को क्या बच्चे और क्या जवान, सब ने खूब गुनगुनाया। एक समय इसका जबरदस्त क्रेज बन गया था। हालांकि, क्रेज अभी भी खत्म नहीं माना जा सकता। जब आइफा अवॉर्ड्स में स्टेज पर शाहरुख खान ने भी इस गाने पर ठुमके लगाए तब माजरा समझा जा सकता है। असल में समांथा रुथ प्रभु ने आइफा अवॉर्ड्स में फिल्म ‘पुष्पा’ के ‘ऊ अंटावा’ गाने पर शाहरुख खान और विक्की कौशल के साथ डांस किया। अब समांथा ने अपने इंस्टा पर लिखा, ‘मैंने कभी भी ऐसा होने की कल्पना नहीं की थी।’ गौरतलब है कि समांथा ने ‘पुष्पा’ में ‘ऊ अंटावा’ गाने पर ही डांस किया था।