मुख्यपृष्ठनए समाचारनागरिक संरक्षण दल की दशा नारकीय ... कर्मचारियों का बैठना हुआ मुश्किल

नागरिक संरक्षण दल की दशा नारकीय … कर्मचारियों का बैठना हुआ मुश्किल

अनिल मिश्रा / कल्याण
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी देश के नागरिकों से हिंदुस्थान को स्वच्छ बनाने की घोषणा कर रहे हैं, वहीं प्रधानमंत्री द्वारा की गई इस घोषणा की अनदेखी कोई और नहीं, बल्कि महाराष्ट्र सरकार के गृह विभाग द्वारा संचालित नागरिक संरक्षण दल, नई मुंबई समूह का मुख्य कार्यालय कल्याण कर रहा है।
कल्याण (प.) में डॉ. बाबासाहेब उद्यान के बगल में नागरिक संरक्षण दल का प्रधान कार्यालय है। नागरिक संरक्षण दल के नई मुंबई समूह के प्रधान कार्यालय की दशा नारकीय है, जिसे देखकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की ‘स्वच्छ भारत अभियान’ की ऐसी की तैसी होती दिखाई दे रही है। प्रत्यक्ष तौर पर देखा जा सकता है कि नागरिक संरक्षण दल के कार्यालय में एक सफेद रंग का वाहन खड़ा है। बताया जाता है कि इस वाहन से मानवीय आपदा या प्राकृतिक आपदा के समय बचाव कार्य किया जाता है। गंदगी और वहां से उठनेवाली बदबू को देख लोग कार्यालय की दुर्दशा और गंदगी पर आश्चर्य व्यक्त करते हुए कहते हैं कि इस कार्यालय पर ‘स्वच्छ भारत अभियान’ का किसी भी तरह का असर दिखाई नहीं दे रहा है। शिंदे सरकार के राज में कई विद्यालयों, रेलवे स्टेशन, बस स्टैंड, अस्पताल आदि सरकारी कार्यालयों की हालत इसी प्रकार खराब हो गई है। कल्याण जैसे शहर में जहां ‘स्मार्ट सिटी योजना’ चलाई जा रही है, वहीं कार्यालय के बीच खड़ी बस के पीछे कचरे के ढेर ने यह साबित कर दिया है कि कल्याण को ‘स्मार्ट सिटी’ का दर्जा तो दिया गया है, परंतु कल्याण ‘स्मार्ट सिटी’ से कोसों दूर है। आश्चर्य की बात तो यह है इस कार्यालय के सामने से बहनेवाले नाले से इतनी दुर्गंध उठती है कि कार्यालय में कर्मचारियों का बैठना मुश्किल हो जाता है। कार्यालय की दशा को देखकर लगता है कि कार्यालय में सफाई कर्मचारी हैं भी या नहीं?
कल्याण के नागरिक संरक्षण दल, नई मुंबई समूह कार्यालय के उपनिबंधक विजय जाधव से प्रतिक्रिया लेने के लिए संपर्क किया गया, परंतु उन्होंने फोन रिसीव नहीं किया।

अन्य समाचार