अमिताभ श्रीवास्तव
यह है अपने गुरु को दी जानेवाली गिफ्ट। यह है सम्मान का सूचक। जी हां, आकाशदीप यूं तो एक गेंदबाज हैं मगर जब वो बांग्लादेश के खिलाफ बल्लेबाजी करने उतरे तो दो गगनचुंबी छक्कों से सबका दिल जीत ले गए। हालांकि, वो केवल १२ रन ही बना सके मगर टीम इंडिया की इस ताबड़तोड़ पारी में उनका योगदान भी गिना गया। सबसे बड़ी बात यह है कि इन छक्कों में विराट कोहली का हाथ रहा। आकाश जब क्रीज पर उतरे तो उनके हाथ में जो बल्ला था वो कोहली द्वारा उन्हें गिफ्ट दिया हुआ बल्ला था। आकाश को सीरीज से पूर्व कोहली ने अपना बल्ला गिफ्ट में दिया था जिसे लेकर आकाश ने कहा था इसे वो हमेशा सजा कर रखेंगे मगर वो बल्ला लेकर ही उतर गए और दो दमदार छक्के लगाकर विराट कोहली के चेहरे पर मुस्कान बिखेर गए। जब स्क्रीन पर विराट का बल्ला दिखा और दो लगातार छक्के पड़े तो खुद कोहली ने मुस्कुराकर आकाशदीप का हौसला बढ़ाया।
कोहली को लेकर क्यों गुस्सा हुए सनी?
मैच में कुछ अजीब होता रहता है, यह एक सामान्य घटना है मगर यह देख सुनील गावस्कर को गुस्सा आ गया। दरअसल, जब लोगों को उम्मीद थी कि अब विराट कोहली बैटिंग पर आएंगे। विराट काफी देर से तैयार होकर बैठे भी थे, लेकिन कप्तान रोहित और कोच गंभीर ने नंबर चार पर विराट की जगह ऋषभ पंत को भेज दिया और इस बात से गावस्कर नाखुश लगे। उन्होंने इस पैâसले के पीछे के लॉजिक पर ही सवाल उठा दिया। गावस्कर के साथ कॉमेंट्री कर रहे मुरली कार्तिक ने कहा कि शायद टीम लेफ्ट-राइट का कॉम्बिनेशन देख रही थी इसलिए विराट से पहले पंत को उतारा गया, लेकिन गावस्कर के हिसाब से ये चौंकाने वाली कॉल थी। उन्होंने कहा कि आप ऐसे बंदे की बात कर रहे हैं, जिसने नंबर चार पर बैटिंग करते हुए टेस्ट में लगभग नौ हजार रन बनाए हैं। विराट ने अपने टेस्ट करियर में ३१ बार नंबर चार से नीचे बैटिंग की है। उन्होंने इन पारियों में चार शतक जड़े हैं। इनमें से तीन शतक नंबर पांच और एक नंबर छह पर आया है। विराट ने २०१२ में आखिरी बार नंबर छह पर बैटिंग की थी।
बांग्लादेश से फिर हारा पाकिस्तान
बांग्लादेश ने पाकिस्तान को उसके घर जाकर पीटा था और सीरीज को क्लीनस्वीप जीतकर लौटा था। अभी वो गम गलत नहीं हो पाया है कि एक बार फिर पाकिस्तान बांग्लादेश के हाथों परास्त हो गया। अबकी बार उसकी महिला क्रिकेट टीम थी। यूं तो यह अभ्यास मैच था मगर था तो हार वाला परिणाम। आईसीसी महिला टी२० विश्वकप २०२४ के लिए अपनी तैयारी में बांग्लादेश ने पाकिस्तान को २३ रन से हराया। पाकिस्तान के खिलाफ अभ्यास मैच में बांग्लादेश ने पहले बल्लेबाजी करते हुए शोर्ना अख्तर के नाबाद २८ और शांति रानी के २३ रनों की बदौलत निर्धारित २० ओवर में ७ विकेट पर १४० रन बनाए। पाकिस्तान की ओर से सादिया इकबाल ने २ विकेट लिए। जवाब में पाकिस्तान की पूरी टीम १८.४ ओवर में ११७ रनों पर सिमट गई। पाकिस्तान के लिए ओमैमा सोहेल ने सर्वाधिक ३३ और फातिमा सना ने १७ रन बनाए। बांग्लादेश के लिए मारूफा अख्तर और शोर्ना अख्तर ने २-२ विकेट लिए।
(लेखक वरिष्ठ खेल पत्रकार व टिप्पणीकार हैं।)