मुख्यपृष्ठखेलसबसे ऊपर बेटी और पिता का प्रेम

सबसे ऊपर बेटी और पिता का प्रेम

अपनों से दूरी हर किसी को खलती है। अगर बात बाप-बेटी की हो तो इसे वही व्यक्ति समझ सकता है, जो बेटी का पिता हो। २०१८ में पत्नी हसीन जहां से अलग होनेवाले तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी एक लंबे इंतजार के बाद जब बेटी बेबो से मिले तो अपनी भावनाओं को रोक पाना उनके लिए बेहद मुश्किल हो गया। शमी चाहते थे कि इस छोटी सी मुलाकात में वो बेटी की हर इच्छा को पूरी कर दें। उसे सब दे दें। इस दौरान बेबो की चेहरे पर मुस्कान थी जो पिता का साथ पाकर बहुत खुश थी। इंस्टाग्राम पर एक वीडियो शेयर करते हुए शमी ने वैâप्शन में लिखा, ‘लंबे समय बाद जब मैंने उसे देखा तो समय रुक गया। मैं आपसे उतना प्यार करता हूं, जितना कोई शब्दों में बयान नहीं करता है।’ दोनों का भावुक कर देनेवाला यह वीडियो पैंâस के दिलों को भी छू रहा है। लोग शमी की बेटी बेबो को दुआ दे रहे हैं। वहीं कुछ यूजर्स ने लिखा, बेटी और पिता का प्रेम सबसे ऊपर है।

अन्य समाचार